WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

CAT Registration 2024 : आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जाने आवेदन कैसे करे

CAT Registration 2024 : Common Admission Test (CAT) 2024 के लिए आवेदन कैसे करे आज, 1 अगस्त से शुरू हो गई है | इस परीक्षा मे भाग लेने के उम्मीदवार 23 सितम्बर तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है | इस साल भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कलकत्ता द्वारा CAT 2024 परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को 170 शहरों में किया जाएगा | एडमिट कार्ड 5 नंबर को जारी किए जाएंगे |

CAT Registration 2024
___CAT Registration 2024

Common Admission Test (CAT) क्या है ?

Common Admission Test (CAT) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) द्वारा पेश किए जाने वाले यह स्नातकोत्तर और फेलो/डॉक्टरेट स्तर के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। विभिन्न गैर-आईआईएम संस्थान भी अपनी प्रवेश प्रक्रिया के लिए आईआईएम स्कोर का उपयोग करते हैं। अधिक प्रवेश की अधिक जानकारी के लिए, कोई भी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकता है।

कब होगी CAT 2024 की परीक्षा ?

CAT Registration 2024 : आपको बता दे की नोटिस के अनुसार कैट( CAT 2024 ) के लिए एडमिट कार्ड 5 नंबर , 2024 को जारी किया जाएंगे. CAT 2024 परीक्षा 24 नंबर 2024 , रविवार को होगा. इसके बाद कैट ( CAT 2024) का रिजल्ट जनवरी 2025 के दुसरे सप्ताह तक आने की उम्मीद है.

CAT Registration 2024

CAT Registration 2024 : Eligibility Criteria

CAT Registration 2024 का Eligibility Criteria दुसरे एग्जाम जैसा ही है आपको अपने ग्रेजुएशन मे कम से कम 50% अंक या CGPA , अनुसूचित जाती (SC) , अनुसूचित जनजाती (ST) और विकलांग ब्यक्तियो (PwD ) मे आने उम्मीदवार के मामले मे 45% मार्क होनी चाहिए ,अंतिम वर्ष के छात्र: स्नातक की डिग्री के अंतिम वर्ष में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

CAT 2024 : important dates

  • CAT Registration 2024 की शुरुआत: 1 अगस्त 2024
  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 23 सितंबर 2024
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 5 नवंबर 2024
  • परीक्षा की तिथि: 24 नवंबर 2024
  • परिणाम की तिथि: जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह तक

CAT 2024 :Registration Fees

  • सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार: ₹2000
  • एससी, एसटी, और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार: ₹1000

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है जैसे कि भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, या वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, या रुपे डेबिट कार्ड का उपयोग करके आप भर सकते है ।

कैट (CAT 2024 ) परीक्षा का पैटर्न

CAT 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन भागो में आयोजित की जाएगी जिसमें वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR), और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA) शामिल हैं। आपको अपनी तैयारी मे इसे टॉपिक पे ज्यादा ध्यान देना होगा|

कैट (CAT 2024 ) के लिए कैसे करें तैयारी

CAT Registration 2024 :सिलेबस को अच्छी तरह से समझें: CAT परीक्षा केसिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझें।

अभ्यास और मॉक टेस्ट: मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का नियमित रूप से अभ्यास करें।

टाइम मैनेजमेंट: परीक्षा के दौरान समय का उचित प्रबंधन करने की रणनीति बनाएं।

अच्छे संसाधनों का उपयोग करें: अच्छी पुस्तकों और ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करें जो CAT की तैयारी में सहायक का काम करेगा ।

How do I apply for a CAT test : कैट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे

CAT Registration 2024 : CAT के लिए आवेदन करने की प्रिकिया बहुत ही सरल है नीचे बताए गये तरीको को फॉलो करके आप अपना आवेदन कर सकते है :-

  • Step 1-> सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाए|
  • Step 2->फिर उसके बाद एक यूनिक यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे |
  • Step 3->फिर जनरेट किए गए यूजर आईडी और पासवर्ड को भर कर लॉग इन करे |
  • Step 4->फिर उसके बाद सभी आवश्यक जानकारी भरे और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे |
  • Step 5->फिर उसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस भरे |
  • Step 6->फिर उसके बाद सभी जानकारी की पुष्टि करे और आवेदन फॉर्म जमा submit करे |
  • Step 7->फिर उसके बाद आगे के काम के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रख ले |

ऊपर बताए गये तरीको को फॉलो करके आप अपना फॉर्म भर सकते है |

ऐसे ही ऑटोमोबाइल न्यू car लांच ,date, रेंज और government जॉब ,एडमिट कार्ड , सिलेबस , लास्ट date , रजिस्ट्रेशन, की नई जानकारी चाहते है तो आप हमारे व्हात्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जरुर जुड़े जिसे आपको कोई भी notification आपसे ना छूटे |

जॉब अपडेट के हमसे जुड़े हमारे टेलीग्राम और व्हात्सप्प ग्रुप से जुड़े

Leave a Comment