WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Airport Customer Service Agent Vacancy 2024: LAUNCH YOUR CAREER – 3508 Vacancies Await, Apply Now!

Airport Customer Service Agent Vacancy 2024 : इस बार एरपोर्ट के तरफ से बहुत बड़ी खुशखबरी आई है वो ये है की 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है| भारतीय एविएशन सर्विसेज ने एयरपोर्ट कस्टमर सर्विस एजेंट और हाउसकीपिंग/लोडर पदों के लिए 3508 पदों पर भर्ती की notification जारी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है

______Airport Customer Service Agent Vacancy 2024

Airport Customer Service Agent Vacancy 2024 का पूरी जानकारी

एरपोर्ट के तरफ से हर साल भर्ती निकाली जाती है और इस बार उन्होंने ने कस्टमर सर्विस का भर्ती निकला है भारतीय एविएशन सर्विसेज द्वारा जारी की गई इस भर्ती में कस्टमर सर्विस एजेंट के 2653 पद और हाउसकीपिंग/लोडर के 855 पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।और आपको हम इस आर्टिकल मे आपको बतायेंगे की कैसे आवेदन करते है और आवेदन शुल्क क्या है और बहुत सी जानकारी दी जायेंगी आप हमारे साथ बने रहे है |

Airport Customer Service Agent Vacancy आवेदन शुल्क ( Application fees )?

सभी वर्गों (General ,OBC, ST,SC EWS )के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 380 रुपए है। अगर कोई उम्मीदवार एक से अधिक प्रोफाइल के लिए आवेदन करता है, तो उसे अतिरिक्त शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

What is the age limit of Airport Customer Service Agent Vacancy 2024 ?

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

What is the important date of Airport Customer Service Agent ?

=> आवेदन शुरू: तुरंत
=> अंतिम तिथि: 30 जून 2024

What is the Educational Qualification Of Airport Customer Service Agent ?

लोडर/हाउसकीपिंग पद: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
कस्टमर सर्विस एजेंट पद: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता।

What is the Selection Process of Airport Customer Service Agent Vacancy 2024 ?

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन या ऑफलाइन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। गलत उत्तरों के लिए एक नेगेटिव मार्किंग होगी और सही उत्तर पर 4 मार्क्स मिलेंगे, इसके बाद, उम्मीदवारों का साक्षात्कार और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।

How to apply for Airport Customer Service Agent Vacancy 2024 ?

Step 1 => सबसे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Step 2 => फिर उसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
Step 3 => सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
Step 4 => आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें

ऐसे ही ऑटोमोबाइल न्यू car लांच ,date, रेंज और government जॉब ,एडमिट कार्ड , सिलेबस , लास्ट date , रजिस्ट्रेशन, की नई जानकारी चाहते है तो आप हमारे व्हात्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जरुर जुड़े जिसे आपको कोई भी notification आपसे ना छूटे |

इसे भी पढ़े /

जॉब अपडेट के हमसे जुड़े हमारे टेलीग्राम और व्हात्सप्प ग्रुप से जुड़े

.टॉप वेब stories

Leave a Comment