WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

CAT 2024 Registration : last date बड़ी , 20 सितंबर तक कर सकते आवेदन, Direct लिंक

CAT 2024 Registration : Common Admission Test (CAT) कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 जो देश भर के सभी 21 भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIMs) और अन्य प्रमुख मैनेजमेंट संस्थानों में एमबीए और अन्य मैनेजमेंट कोर्सेज मे प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है, आपको बता दे की CAT 2024 के लिए Registration की लास्ट डेट बड़ा दी गई है, जो उम्मीदवार CAT का रजिस्ट्रेशन अभी तक नही कर पाए है तो अब वो कर सकते है क्योकि लास्ट डेट अब 20 सितंबर 2024 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं यह समय सीमा उन छात्रो के लिए एक सुनहरा मौका है जो किसी कारण के चलते रजिस्ट्रेशन अब तक नही कर पाए थे | CAT 2024 की परीक्षा 24 नवम्बर को होनी वाली है , जिससे उम्मीदवार के पास अब भी तैयारी करने के समय है |

CAT 2024
________CAT Exam 2024

CAT 2024 : क्यों है यह परीक्षा महत्वपूर्ण?

CAT 2024 भारत की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। यह न केवल IIM में बल्कि देश भर के प्रमुख निजी और सरकारी प्रबंधन संस्थानों में भी प्रवेश के लिए है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जो प्रबंधन / मैनेजमेंट की दिशा में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

CAT 2024 : आवेदन कैसे करे ?

CAT के लिए आवेदन करने का तरीका पूरी तरह से ऑनलाइन है और इसे आप cat के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर सकते है , जो उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि यानी 13 सितंबर तक आवेदन नही कर पाए थे अब उनके पास मौका है की अब वो 20 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करने का एक और मौका है |

अगर आप CAT 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपनीचे बताए गये तरीको को फॉलो करके आप आपना आवेदन कर सकते है :

  • Step 1 -> सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • Step 2 -> फिर होम पेज पर “ New candidate Registration ” पर क्लीक करे |
  • Step 3 ->फिर आप अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल id, मोबाइल नंबर और अन्य जरुरी जानकारी भरे |
  • Step 4 -> फिर आपके फ़ोन नंबर पर एक OTP आएगा और उस OTP को भरे |
  • Step 5 -> फिर ईमेल पर भेजे गए दस्तावेज के माध्यम से फिर से लॉग इन करे और मांगी गई जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव, आदि भरें।
  • Step 6 -> फिर सारी जानकारी भरने के बाद आप रजिस्ट्रेशन फीस जमा करे और ये भी ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है|

ऊपर बताए गये तरीको से आप अपना फॉर्म भर सकते है और फॉर्म भरने के बाद एक फोटो कॉपी निकाल के अपने पास जरुर रखे ,CAT 2024 Registration के लिए Direct Link क्लिक करे |

Read Also – UP Scholarship 2024 ऑनलाइन फॉर्म:Pre Matric, Post Matric और अन्य के लिए आवेदन कैसे करें

CAT 2024 Registration fees

  • General और OBC उम्मीदवार के लिए रजिस्ट्रेशन फीस : 2500Rs .
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और पीडब्ल्यूडी (PWD) उम्मीदवारों के लिए: ₹1250

ऊपर बताए गये तरीको से आप अपना फॉर्म भर सकते है और फॉर्म भरने के बाद एक फोटो कॉपी निकाल के अपने पास जरुर रखे ,CAT 2024 Registration के लिए Direct Link क्लिक करे |

CAT 2024 : Exam Pattern and Dates

CAT 2024 परीक्षा 24 नवंबर 2024 को तीन sessions में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की समय 120 मिनट होगी, जिसमें उम्मीदवारों को तीन प्रमुख section हल करने होंगे-Verbal Ability and Reading Comprehension (VARC), Data Interpretation and Logical Reasoning (DILR), और Quantitative Aptitude(QA)। प्रत्येक section के लिए समय 40 मिनट है, जिससे उम्मीदवारों को अपने समय का बेहतर तरीके से प्रयोग करने की आवश्यकता होगी।

Shiksha Vibhag Vacancy 2024 : 1.25 लाख पदों पर बंपर भर्ती जानिए वैकेंसी वाइज डिटेल जारी हुई

परीक्षा देश भर के 170 शहरों में स्थित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार पाँच परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं। परीक्षा के बाद, उम्मीदवार अपने परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार करेंगे, क्योंकि यह उनके प्रबंधन / मैनेजमेंट करियर को बनाने का सबसे महत्वपूर्ण कदम होगा।

CAT 2024 के बाद का रास्ता

CAT के ज़रिए सफलतापूर्वक प्रवेश पाने के बाद, उम्मीदवार IIM और अन्य प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में MBA और अन्य प्रबंधन पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। यह कोर्स उन्हें उद्योग के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराता है और उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करता है।

अगर आप CAT 2024 परीक्षा देने की योजना बना रहे हैं, तो रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें और अपनी तैयारी को मज़बूत करें। CAT 2024 में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत और सही रणनीति ज़रूरी है।

ऐसे ही ऑटोमोबाइल न्यू car लांच ,New Phone and Launch Review ,date, रेंज और government जॉब ,एडमिट कार्ड , सिलेबस , लास्ट date , रजिस्ट्रेशन, की नई जानकारी चाहते है तो आप हमारे व्हात्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जरुर जुड़े जिसे आपको कोई भी notification आपसे ना छूटे |

Leave a Comment