WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दिल्ली-NCR के 97 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सुबह से मची खलबली, पर जाँच मे क्या मिला ?

दिल्ली-स्कूलों-को-मिला-बम-से-उड़ाने-की-धमकी.

Delhi School Bomb Threat : दिल्ली-NCR के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से ही राजधानी क्षेत्र मे खलबली मची हुई है. दिल्ली , नोएडा समेत NCR के कम से कम 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार को सुबह स्टूडेंट्स और टीचर्स मे दहशत फैल गई.

आधिकारियो ने यह जानकारी देते हुए बताया की उन्हें कुछ भी आपतिजनक नही मिला है. गृह मंत्रालय ने कहा है की यह धमकी एक अफवाह प्रतीत होती है और घबराने की कोई जरूरत नही है. स्थानीय पुलिस ने धमकी भरा ईमेल मिलने की सूचना के बाद स्कूलों को खाली करा लिया. तो चलिए जानते है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार उसे बुधवार दोपहर 12 बजे तक बहुत स्कूलों से ऐसे 97 फ़ोन कॉल आए जिनमे बम रखे होने की धमकी की जानकारी दी गई थी. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई निजी स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने उन सभी स्कूलों की गहन जाँच की है, जंहा बम रखे होने की धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस के अनुसार, जाँच मे कुछ नही मिला.

दिल्ली -NCR के 97 स्कूलों मे मिली बम की धमकी क्या मिला ?

Bomb Threat in Delhi- NCR Schools: दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है की बुधवार सुबह दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल किए गए, ईमेल के आईपी एड्रेस से लगता है की ये ईमेल देश से बाहर से किया गया है. सभी स्कूलों की जाँच पूरी हो गई है.

दिल्ली और नोएडा के 80 से अधिक स्कूलों को बुधवार सुबह धमकी भरे ईमेल किएगए थे, जिसमे इन स्कूलों मे बम रखे होने की खबर से हडकंप मच गया था, दिल्ली के संस्कृति स्कूल के अलावा नोएडा के डीपीएस जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल है. इस धमकी के बाद छात्रों को आनन-फानन मे घर भेजा गया था. पुलिस ने अभिभावकों से कहा की वे इस स्थिति मे बिलकुल नही घबराए, अब इस मामले मे जाँच पूरी हो गई है और पुलिस ने धमकी भरे ईमेल को फेक बताया है.

पुलिस का कहना है की धमकी वाले किसी भी स्कूलों मे कुछ नही मिला है. स्कूलों मे बम की खबर मिलने की घटना पर गृह मंत्रालय ने लगातार नजर बनाए राखि थी. साइबर टीम आइपी एड्रेस तलाशने मे जुटी है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है की आखिर किस आईपी एड्रेस से मेल किया गया है.

दिल्ली-NCR में बम धमकी: सुरक्षा का मामला

सुबह की धुंधली धुंधली सुबह में, दिल्ली-NCR के 97 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ने शहर में खलबली मचा दी थी। इस हालात में, सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारियां तो मजबूती से निभाई जा रही थीं, लेकिन लोगों में भय और चिंता की माहौल की छाया बनी हुई थी।

इस घटना के पश्चात, सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई की और स्कूलों की जांच शुरू की। विभिन्न सुरक्षा टीमें ने इस मामले में शामिल होकर सक्रिय भूमिका निभाई। जाँच के दौरान, कई सुरक्षा के लिए विभागों ने स्कूलों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कदम उठाए और आम लोगों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया।

इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना दिया था। लोग अपनी राय व्यक्त कर रहे थे और सुरक्षा के मामले पर विचार-विमर्श हो रहा था। इस प्रकार, दिल्ली-NCR के 97 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ने शहर की सुरक्षा संबंधी जागरूकता को बढ़ाया और सुरक्षित माहौल की दिशा में कदम उठाया।

/ You Might Also Like This /

https://easynews360.com/shraddha-kapoor-upcoming-movies-2024काफी-तगड़ी-है-लिस्ट

NEET UG 2024: अपने Exam City Slip और Admit Card को यहाँ से डाउनलोड करें!

connect with us and share the post

Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024,काफी तगड़ी है लिस्ट

Shraddha kapoor Upcoming Movies in 2024

Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024 : एक नाम जो बॉलीवुड में चमक रहा है! यह जानी-मानी एक्ट्रेस, जिनके खूबसूरत एक्टिंग ने दिलों को छू लिया है। वे मशहूर विलेन शक्ति कपूर की बेटी हैं और उनकी हर फिल्म एक कहानी खुद में है।

(Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024) “तू झूठी मैं मक्कार” के सफल होने के बाद, अब उनकी नजरें आने वाली हैं अपनी आने वाली फिल्मों पर। इन खिलाड़ी एक्ट्रेस के फिल्में न केवल एंटरटेनमेंट पेश करेंगी, बल्कि उन्हें अपनी दमदार एक्टिंग से भी सराहा जाएगा

Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024

Movie TitleRelease DateDirectorCo-starsDescription
Chandu ChampionJune 14, 2024Kabir KhanKartik Aryan, Bhuvan Arora, Adonis Kapsalis, Katrina Kaif, Rajpal YadavInspired by a true story of a young athlete, this movie has an interesting story and a strong cast.
Stree 2August 2024 (expected)Amar KaushikRajkumar Rao, Aparshakti Khurana, Pankaj Tripathi, Akash DabhadeSequel to the superhit horror-comedy film Stree. Expected to be more fun and maintain the horror-comedy essence.
NaaginRelease Date TBAVishal FuriaNot announced yetShraddha Kapoor in a challenging role, previously played by veteran actresses like Rekha and Sridevi.
——-Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024

Chandu Champion

बॉलीवुड की धड़कन, जल्द ही “चंदू चैंपियन” नाम फिल्म में अपनी एक्टिंग मैजिक बिखेरने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का रिलीज डेट है 14 जून, 2024

“चंदू चैंपियन” में कार्तिक आर्यन और कबीर खान की निर्देशन में उनका साथ है। यह फिल्म एक युवा खिलाड़ी की जीवनी से प्रेरित है और एक हार न मानने वाले जज्बे को दर्शाती है।

इस दिलचस्प कहानी के साथ, दर्शकों को एक धमाकेदार सिनेमाटिक अनुभव की उम्मीद है। श्रद्धा कपूर के फैंस और बॉलीवुड प्रेमियों को इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है!

—Shraddha Kapoor

Chandu Champion ki cast

  • श्रद्धा कपूर
  • कार्तिक आर्यन
  • भुवन अरोड़ा
  • एडोनिस कपसालिस
  • कैटरीना कैफ
  • राजपाल यादव

इन खिलाड़ियों के साथ बॉलीवुड का नया मौसम आने वाला है! इनकी आने वाली फिल्में और परफॉर्मेंस से दर्शकों को एक नया दिन देखने को मिलेगा। इन स्टार्स की जोड़ी और कहानियों का इंतजार है बॉलीवुड फैंस को।

Stree2

2018 में रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की उत्कृष्ट एक्टिंग और अमर कौशिक का जादूगर डायरेक्शन ने इस फिल्म को सुपरहिट बना दिया था।

अब, इस हिट फिल्म का सीक्वल ‘स्त्री 2’ के रूप में आ रहा है। यह फिल्म नए रहस्यों और मजेदार मोमेंट्स के साथ भरपूर है। दर्शकों की उम्मीदें बढ़ रही हैं कि ‘स्त्री 2’ पहली फिल्म को भी पीछे छोड़ेगी और उन्हें हॉरर-कॉमेडी का नया अनुभव प्रदान करेगी। इस फिल्म के साथ, पुरानी यादों को ताजगी और मजा मिलेगा, बस इंतजार रहेगा इस नई मजेदार यात्रा का!

मधमास फिल्म का ट्रेलर अभी तक जनमानस के सामने नहीं आया है। इस धांसू फिल्म के प्रोड्यूसर हैं उन्हें जाना जाता है मैडॉक फिल्म्स और संगीतमयी निर्देशक अमर कौशिक हैं। इस रोमांचक फिल्म में हमें देखने को मिलेगी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी, साथ ही अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और आकाश दाभाड़े भी निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिकाएँ।

Naagin

फिल्म जगत में एक बड़ी धमाकेदार वापसी का समाचार छाया हुआ है! श्रद्धा कपूर अब नागिन के रूप में स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। यह किरदार पहले स्तार अभिनेत्री श्रीदेवी द्वारा निभाया गया था, लेकिन श्रद्धा इसे नए अंदाज में प्रस्तुत करेंगी। इस भूमिका के साथ जुड़ना श्रद्धा के लिए एक बड़ी चुनौती है, जो पहले रेखा और श्रीदेवी जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों से जुड़ी है। हालांकि, इसे देखना वाकई रोमांचक होगा और यह फिल्म अवश्य शानदार साबित होगी!

इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं निखिल द्विवेदी और डायरेक्टर विशाल फुरिया। अभी तक इस फिल्म में अन्य कलाकारों की कोई घोषणा नहीं की गई है।

बिल्कुल, धन्यवाद! इस आर्टिकल से मुझे अच्छी जानकारी मिली। इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करूंगा। यदि आपको और कोई सवाल हो तो मुझसे पूछें।

ALSO READ :- MS Dhoni Car Collection: शानदारऑफरोडिंग बादशाह जो हर कोई हो जाएगा दीवाना

MS Dhoni Car Collection: शानदारऑफरोडिंग बादशाह जो हर कोई हो जाएगा दीवाना

Ms Dhoni Car Collection

MS Dhoni Car Collection : क्रिकेट जगत के महान खिलाडी महेंद्र सिंह धोनी अपनी खेल और कार कलेक्शन और बाइक कलेक्शन के लिए जाने जाते है | हाल ही मे महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कार कलेक्शन मे एक नई बीस्ट शामिल किया है| महेंद्र सिंह धोनी हाल ही मे Mercedes AMG G 63 के साथ नजर आए है|

आपको बता दे कि Mercedes AMG G 63 भारतीय बाजार मे वर्तमान मे उपलब्ध नही है | Mercedes AMG G 63 Mercedes की तरफ से आने वाली एक बेहतरीन आसयूवी के साथ-साथ एक पावरफुल और रिलायबल लग्जरी गाडी है |

MS Dhoni Car Collection ( Mercedes AMG G 63 )

MS Dhoni Car Collection

सामने आई विडियो मे हम Mercedes AMG G 63 को नई Mercedes AMG G 63 के ड्राइवर साइड पर देख सकते है | इसके अलावा हम इनका रजिस्ट्रेशन नंबर 0007 को देख सकते है | आपको बता दे 0007 महेंद्र सिंह धोनी काजन्मतिथि है| ऐसा मही है कि यह महेंद्र सिंह धोनी की अब तक की सबसे लग्जरी गाडी है, उनके पास लग्जरी गाडियों का एक काफी बड़ा काफिला है|

Mercedes AMG G 63 price in India

वर्तमान मे G63 भारतीय बाजार मे उपलब्ध नही है, लेकिन इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ के आसपास है| यह कीमत इसके टॉप मॉडल की है|

—-MS Dhoni Car Collection

Mercedes AMG G 63 Engine

बोनट के निचे इस  मॉन्स्टर को संचालित करने के लिए 4 लिटर v8 बाय टर्बो पेट्रोल इंजन, जिसका 6000 आरपीएम पर 577 बीएचपी और 2500 आरपीएम पर 850 एनएम का टॉर्क है, द्वारा प्रदान किया जाता है। यह इंजन 9-स्पीड गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है और इसमें पेडल शिफ्टर और सपोर्ट मोड भी शामिल हैं।

——–Engine

यह इंजन सिर्फ 4.5 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक पहुंचता है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है। ARAI ने इसकी माइलेज को 6.1 kmpl घोषित किया है। यह इंजन ऑल व्हील ड्राइव और 4wd के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है और bs6 इंजन के साथ काम करता है।

Mercedes AMG G 63 Cabin

——MS Dhoni Car Collection

केबिन की आंदर की तरफ, हमें प्रीमियम लेदर अफोल्स्ट्री के साथ ब्लैक और रेड कांबिनेशन थीम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही, कई स्थानों पर क्रोम फिनिश भी है। केबिन में, आपको कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की सुविधा मिलेगी, स्टीयरिंग व्हील पर भी लेदर फिनिश है।

Mercedes AMG G 63 Features List

—–Features

सुविधाओं में, इसे 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त, इसे ट्रिपल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12वे हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ मसाज फंक्शन, 60:40 फोल्डिंग सीट, वायरलेस चार्जिंग, पीछे की यात्रियों के लिए यूएसबी पोर्ट, सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग के साथ 64 रंग विकल्प और 590 वाट का 15 स्पीकर बार ब्रामस्टर साउंड सिस्टम शामिल है।

FeatureDescription
Engine4.0-litre V8 biturbo
Power Output577 horsepower (HP)
Torque627 lb-ft
Transmission9-speed automatic
Drive SystemAMG Performance 4MATIC+ all-wheel drive
Acceleration (0-60 mph)Approximately 4.5 seconds
Top SpeedElectronically limited to 137 mph (220 km/h)
SuspensionAMG RIDE CONTROL adaptive damping suspension
Exterior FeaturesIconic boxy design, AMG-specific grille, flared wheel arches
Interior FeaturesLuxury appointments, premium materials, advanced technology
Infotainment SystemDual 12.3-inch digital displays, MBUX infotainment system
Safety FeaturesAdvanced driver-assistance systems (ADAS), multiple airbags
Wheels and Tires20-inch AMG multi-spoke wheels, high-performance tires
Exhaust SystemAMG side-exit exhaust
—-highlight

Mercedes AMG G 63 Safety Features

मर्सिडीज़ एमजी 63 को ADAS तकनीकी के साथ लैस किया गया है। इसके अलावा इसमें:

  • 9 एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • हिल हॉल एसिस्ट
  • हिल डीसेंट कंट्रोल
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • 360 डिग्री कैमरा

जैसी कई बेहतरीन सेंसेक्स शामिल हैं।

—–MS Dhoni Car Collection

महेंद्र सिंह धौनी के कार कलेक्शन में और कई बेहतरीन गाड़ियां शामिल है, जैसे की Land Rover Defender, Green Nissan Jonga और Vintage Cars।

JEE Mains Session 2 Result 2024 Declared Today – Check Now!

UP Board 10th 12th Result 2024 Direct Link : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट डायरेक्ट लिंक, upmsp.edu.in पर चेक

UPMSP UP Board Result 2024 updates : यूपी बोर्ड 10वी रिजल्ट और यूपी बोर्ड 12वी रिजल्ट आज 2 बजे घोषित होगा |नतीजे results.upmsp.edu.in , upmsp.edu.in , upresults.nic.in के पर देखे जा सकेंगे |

UP Board 10th 12th Result 2024

UP Board 10th 12th Result 2024 Live : यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2024 और यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 आज शनिवार, 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जारी होगा | स्टूडेंट results.upmsp.edu.in , upmsp.edu.in ,और upresults.nic.in. इससे पहले प्रदेश की मेरिट मे शामिल टॉप टेन और जिले के टोपेर्स को मिले अंको के मिलान का काम चल रहा है| रिजल्ट को पूरी तरह दुरुस्त करने के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आखिरकार 10वी और 12वी का रिजल्ट जारी कर रहा है| यूपी बोर्ड ने 22 फरवरी से 9 मार्च,2024 तक कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित किया था| यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,25,308 candidates नेरजिस्ट्रेशन किया था, जिनमे 10वीं बोर्ड के रजिस्टर्ड छात्र की कुल संख्या 29,47,311 और 12वीं के लिए 25,77,997 छात्र-छात्रो ने इंटरमीडियम बोर्ड परीक्षा 2024 का रजिस्ट्रेशन किया था| करीब\ 3 लाख छात्र परीक्षा छोड़ दिया था

UPMSP UP Board Result 2024 live : यूपी बोर्ड 10वीं ,12वीं रिजल्ट Direct Link, नतीजे आने पर यंहाडाले रोल नंबर

UP Board 10th, 12th Result 2024 live : कब मिलेगी यूपी बोर्ड ओरिजिनल मार्कशीट

यूपी बोर्ड 10वीं , 12वीं घोषित होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है| हालाकि ओरिजिनल मार्कशीट कुछ दिनों बाद स्चूलो द्वारा दी जाएगी|

UP Board 10th, 12th Result 2024 live : यूपी बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट लिस्ट

UP Board 10th, 12th result 2024 live : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP} कभी भी यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है| इन रिजल्ट्स को देखने के लिए ये है आधिकारिक वेबसाइट

UP Board 10th, 12th Result 2024 live : DigiLocker पर ऐसे देखे यूपी बोर्ड रिजल्ट

UP Board 10th, 12th Result 2024 live : DigiLocker पर ऐसे देखे यूपी बोर्ड रिजल्ट

  • digilocker.gov.in पर जाए |
  • Class X marksheet 2024 या Class XII Marksheet 2024 के लिंक पर क्लिक करे |
  • इसके बाद UP board के लिंक पर जाए |
  • अब मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से लॉग इन करके रजिस्ट्रेशन करे | रजिस्ट्रेशन का डिटेल्स संभालकर रख ले |
  • रिजल्ट के दिन यंहा आकर आप रिजल्ट चेक क्र सकते है|

SSC GD Constable Exam Results 2024 देखे