CBSE Compartment Exam 2024 : CBSE Supplementary Exam 2024 for class 10th,12th बोर्ड परीक्षा मे फेल होने वाले छात्रो के लिए कम्पार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख जारी कर दी है | ये परीक्षा केवल उन्ही छात्रो के लिए है जो किसी भी विषय मे फेल है या कम अंक पाए है वो ये परीक्षा दे कर अपना रिजल्ट अच्छा कर सकते है |
Table of Contents
इस साल सीबीएसई 10वीं,12वीं के परीक्षा मे 39 लाख candidates ने परीक्षा दी थी, और 12वीं परीक्षा मे पास होने वाले 87.98% छात्रों है जो की पिछले साल से थोडा ज्यादा है,हालाँकि अभी भी जो छात्र असफल है उनके पास एक मौका है वो मौका कम्पार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा दे कर अपना रिजल्ट बेहतर बना सकते है, उनको बस पहले से ज्यादा और भी कड़ी मेहनत और सही तरीको से पढना होगा

CBSE Board Class 10th ,12th Compartment Exam 2024 Date
CBSE Compartment Exam 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) ने पिछले हफ्ते सीबीएसई 10वीं,12वीं के परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था, इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं के कुल छात्र पास प्रतिशत 93.60% जबकि कक्षा 12वीं का कुल प्रतिशत 87.98% रहा है. और सीबीएसई ने कक्षा 10वीं मे 1,32,000 और कक्षा 12वीं मे 122,000 से ज्यादा छात्रो को कम्पार्टमेंट ( CBSE Compartment Exam 2024 ) या सप्लीमेंट्री परीक्षा ( CBSE Supplementary Exam 2024 ) के लिए रखा है
सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट 2024 के साथ-साथ कम्पार्टमेंट या सप्लीमेंट्री बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीख जारी कर दी है | सीबीएसई 10वीं और 12वीं कम्पार्टमेंट की परीक्षा जुलाई 2024 को आयोजित की जाएंगी | सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने के बाद आप दे सकते है | हम ने इस आर्टिकल मे आप कैसे आवेदन कर सकते है इसके बारे मे एक सरल शब्दों मे बताया है जिसे आप पढ़ के घर से आप आवेदन कर सकते है |
CBSE Compartment Exam : कौन कर सकता है आवेदन
सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले वे सभी छात्र जो एक या दो विषयों में असफल या फेल रहे हैं यानी उन्हें पासिंग मार्क्स से कम अंक मिले हैं, वे सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CBSE Supplementary Exam 2024 : कब होगी परीक्षा
सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं संभवत 15 जुलाई, 2024 को हो सकती है, बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के दिन अपने बयान में कहा। बोर्ड मई के अंतिम सप्ताह में कंपार्टमेंट परीक्षा की अंतिम तिथि जारी करेगा।
CBSE compartment Exam 2024 के नियम और एग्जाम Pattern
सीबीएसई 12वीं कक्षा के उन छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करता है जो अपने बोर्ड परीक्षा में एक विषय में पास नहीं हुए थे। ये परीक्षाएं छात्रों को असफल या फेल हुए विषयों को पास करने और अपने पढाई को आगे बढ़ने का एक और मौका देती है |
CBSE class 12th compartment Exam 2024 के नियम निम्नलिखित है :-
- आवेदन प्रक्रिया (Application Process) : कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने स्कूल से फॉर्म भरना होगा और अपने उन सभी विषयो को बारे मे बताना होगा जिसमे आप फेल हुए है |
- Exam Pattern : कम्पार्टमेंट परीक्षा सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड के लिए समान पैटर्न ( Same Pattern ) का होगा जो बोर्ड परीक्षा मे अपने दिया था , परीक्षा 3 घंटे का होगा और छात्रो को same pattern के उत्तर देना होगा जैसे हो 12वीं के बोर्ड मे दिए थे |
- Fees Structure : CBSE compartment Exam 2024 का फ़ीस उस विषय के आधार पर अलग-अलग होता है, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर fees structure है|
- Admit Card : जिन छात्रो ने CBSE compartment Exam 2024 अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है उन्हें परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले उनका admit card जारी कर दिया जाएंगा |
How to apply for CBSE compartment Exam 2024
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन ऐसे करे :-
Step 1 – सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
Step 2- होम पेज पर मेन वेबसाइट पर क्लिक करे.
Step 3- इसके बाद सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म 2024 पर क्लीक करे.
Step 4- अब सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा आवेदन फॉर्म मे सभी जरुरी इनफार्मेशन सबमिट करे|
Step 5- अब आवेदन फीस को जमा करे उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
Step 6 – अब कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करके रख ले |

ऊपर बताए गये तरीको से फॉर्म भर कर अपनी परीक्षा की तैयारी मे लग जाए . CBSE compartment Exam 2024 ( Direct Link ) डायरेक्ट लिंक
ऐसे ही जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे है|
इसे भी पढ़े /
“RBSE 12th Result 2024: SUCCESS AWAITS – Rajasthan Board Class 12 Result Out Today! easynews360”