BSNL SIM Port Online: घर बैठे अपनी सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करें, जानें आसान तरीका मैसेज करे1900 से पे और sim पोर्ट

BSNL SIM

BSNL SIM : आजकल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे की Jio , Airtel और VI के महंगे रिचार्ज प्लान्स के कारण कई यूजर्स बीएसएनएल (BSNL) में अपना नंबर पोर्ट करवाना चाहते हैं। बीएसएनएल (BSNL Sim) के सस्ते और आकर्षक रिचार्ज प्लान्स की वजह से लोग तेजी से इसकी ओर जा रहे हैं। इस ब्लॉग में, हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपनी सिम को घर बैठे ऑनलाइन बीएसएनएल (BSNL) में पोर्ट कर सकते हैं।

BSNL SIM Port Online: क्यों करें पोर्ट?

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे की Jio , Airtel और VI ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिससे यूजर्स को महंगे रिचार्ज प्लान्स का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर, बीएसएनएल (BSNL) सस्ते रिचार्ज प्लान्स के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। बीएसएनएल (BSNL) के पास 28 दिन से लेकर 1 साल तक की वैलिडिटी वाले कई रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध हैं, जो अन्य कंपनियों की तुलना में काफी सस्ते हैं।

BSNL SIM Port Online कैसे करे ?

bsnl new sim connection : BSNL मे पोर्ट करना आसान है आप ये घर बैठे भी कर सकते और आप ये BSNL के office मे जा के भी कर सकते है या आप रिटेलर के पास जाकर करा सकते है , आये हम आपको बताते है की आप अपना सिम घर बैठे कैसे कर सकते है , आपको कुछ आसान तरीको को फॉलो करना होगा जो हम आपको बता रहे है -:

पोर्ट रिक्वेस्ट भेजें (Port Request Sent ) : सबसे पहले आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर PORT लिखकर स्पेस देना है और अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है। इस मैसेज को 1900 पर भेज दें।

यूनिक पोर्टिंग कोड प्राप्त करें: मैसेज भेजने के बाद आपको एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) प्राप्त होगा, जो 15 दिनों के लिए वैलिड रहेगा।

बीएसएनएल (BSNL) सर्विस सेंटर जाएं: UPC कोड प्राप्त करने के बाद आपको अपने नजदीकी बीएसएनएल सर्विस सेंटर या अधिकृत फ्रेंचाइजी रिटेलर पर जाना है। वहां आपको अपना पोर्टिंग कोड, आधार कार्ड और अन्य आवश्यक जानकारी देनी होगी।

नई सिम प्राप्त करें: जानकारी देने के बाद आपको बीएसएनएल (BSNL )की नई सिम दे दी जाएगी। सिम पोर्टिंग के लिए कुछ शुल्क भी देना पड़ सकता है।

सिम एक्टिवेशन: सिम पोर्टिंग की मंजूरी मिलने के बाद आपको बीएसएनएल सिम (BSNL sim) की पोर्टिंग तारीख और समय बता दिया जाएगा। निर्धारित तारीख और समय पर आपका बीएसएनएल सिम कार्ड (BSNL sim card )एक्टिव हो जाएगा।

इन तरीको से आप घर बैठे अपना sim BSNL मे पोर्ट कर सकते है|

Note :- BSNL मे पोर्ट करने से पहले आप ये जान ले की BSNL sim का नेटवर्क आपके यंहा है की नही , नेटवर्क जानने के लिए यंहा क्लिक करे

Porting (पोर्टिंग ) में कितना समय लगता है?

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) के नए नियमों के अनुसार, सिम कार्ड को पोर्ट होने में 7 दिन का समय लगता है। यानी, पोर्ट रिक्वेस्ट भेजने के 7 दिन बाद आपका नया बीएसएनएल सिम एक्टिव हो जाएगा

बीएसएनएल (BSNL ) की खासियतें

BSNL sim ये एक सरकारी टेलिकॉम कंपनी है ये कंपनी का उद्देश गाँव और शहर को अच्छी नेटवर्क और सस्ते दाम मे देना है

सस्ते रिचार्ज प्लान्स: बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान्स अन्य कंपनियों की तुलना में काफी सस्ते हैं, जिससे ग्राहकों की जेब पर कम भार पड़ता है।

4G सेवा: बीएसएनएल ने हाल ही में 4G सेवा भी लॉन्च कर दी है, जिससे ग्राहकों को तेज और बेहतर नेटवर्क मिलता है।

अच्छी कनेक्टिविटी :बीएसएनएल के नेटवर्क कनेक्टिविटी में लगातार सुधार हो रहा है, जिससे अब यूजर्स को बेहतर सेवा मिल रही है।

ऐसे ही Sarkari Naukari ,ऑटोमोबाइल न्यू car लांच ,date, रेंज और government जॉब ,एडमिट कार्ड , सिलेबस , लास्ट date , रजिस्ट्रेशन, की नई जानकारी चाहते है तो आप हमारे व्हात्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जरुर जुड़े जिसे आपको कोई भी notification आपसे ना छूटे |

इसे भी पढ़े /

जॉब अपडेट के हमसे जुड़े हमारे टेलीग्राम और व्हात्सप्प ग्रुप से जुड़े