CUET UG 2024 Answer Key: UNLOCK YOUR SUCCESS – Download Now and Raise Objections with Confidence

CUET UG 2024 Answer Key

CUET UG 2024 Answer Key : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट(Common University Entrance Test ) (CUET UG 2024) की प्रोविजनल Answer Key जारी करने जा रही है। उम्मीदवार इसे CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG और cuetug-ac.ntaonline.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

CUET UG 2024 Answer Key
CUET UG 2024 Answer Key

CUET UG 2024 Exam Details

हम आपको बता दे की CUET UG 2024 की परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24, और 29 मई, 2024 को 379 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हाइब्रिड मोड (CBT और पेन एंड पेपर) में आयोजित की गई थी। इस वर्ष, लगभग 15 लाख उम्मीदवारों ने भारत और विदेश में CUET UG परीक्षा दी।

CUET UG 2024 Exam Marking Scheme

NTA CUET UG 2024 की मार्किंग स्कीम कुछ इस प्रकार है :-
प्रत्येक सही उत्तर: +5 अंक
प्रत्येक गलत उत्तर: -1 अंक
बिना प्रयास किए गए प्रश्न: कोई अंक नहीं

महत्वपूर्ण वेबसाइट्स:

How to download CUET UG 2024 Answer Key ?

CUET 2024 Provisional Answer Key डाउनलोड करने के लिए आपको बताए गये तरीको से आप आसानी से कर सकते है :-

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: exam.nta.ac.in/CUET-UG लॉगिन करें:
  • फिर आपको उम्मीदवार का आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • फिर आपको Answer Key प्राप्त करें: CUET UG प्रोविजनल आंसर की एक नए पेज पर खुलेगी।
  • डाउनलोड करें: विवरण की समीक्षा करें और डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें।
  • सहेजें: भविष्य के संदर्भ के लिए प्रोविजनल आंसर की की एक प्रति सहेजें।

ऊपर बताए गये तरीको से आप अपना CUET UG 2024 Answer Key download कर सकते है |

ऑब्जेक्शन विंडो की जानकारी

आंसर की जारी होने के साथ ही, NTA ऑब्जेक्शन विंडो खोलेगा। उम्मीदवारों को एक निश्चित समय सीमा के भीतर अनंतिम आंसर की पर fillup करने की अनुमति होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा जिसे वे चुनौती देते हैं।

ऐसे ही ऑटोमोबाइल न्यू car लांच ,date, रेंज और government जॉब ,एडमिट कार्ड , सिलेबस , लास्ट date , रजिस्ट्रेशन, की नई जानकारी चाहते है तो आप हमारे व्हात्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जरुर जुड़े जिसे आपको कोई भी notification आपसे ना छूटे |

इसे भी पढ़े /

जॉब अपडेट के हमसे जुड़े हमारे टेलीग्राम और व्हात्सप्प ग्रुप से जुड़े

.टॉप वेब stories