दिल्ली-NCR के 97 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सुबह से मची खलबली, पर जाँच मे क्या मिला ?

दिल्ली-स्कूलों-को-मिला-बम-से-उड़ाने-की-धमकी.

Delhi School Bomb Threat : दिल्ली-NCR के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से ही राजधानी क्षेत्र मे खलबली मची हुई है. दिल्ली , नोएडा समेत NCR के कम से कम 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार को सुबह स्टूडेंट्स और टीचर्स मे दहशत फैल गई.

आधिकारियो ने यह जानकारी देते हुए बताया की उन्हें कुछ भी आपतिजनक नही मिला है. गृह मंत्रालय ने कहा है की यह धमकी एक अफवाह प्रतीत होती है और घबराने की कोई जरूरत नही है. स्थानीय पुलिस ने धमकी भरा ईमेल मिलने की सूचना के बाद स्कूलों को खाली करा लिया. तो चलिए जानते है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार उसे बुधवार दोपहर 12 बजे तक बहुत स्कूलों से ऐसे 97 फ़ोन कॉल आए जिनमे बम रखे होने की धमकी की जानकारी दी गई थी. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई निजी स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने उन सभी स्कूलों की गहन जाँच की है, जंहा बम रखे होने की धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस के अनुसार, जाँच मे कुछ नही मिला.

दिल्ली -NCR के 97 स्कूलों मे मिली बम की धमकी क्या मिला ?

Bomb Threat in Delhi- NCR Schools: दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है की बुधवार सुबह दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल किए गए, ईमेल के आईपी एड्रेस से लगता है की ये ईमेल देश से बाहर से किया गया है. सभी स्कूलों की जाँच पूरी हो गई है.

दिल्ली और नोएडा के 80 से अधिक स्कूलों को बुधवार सुबह धमकी भरे ईमेल किएगए थे, जिसमे इन स्कूलों मे बम रखे होने की खबर से हडकंप मच गया था, दिल्ली के संस्कृति स्कूल के अलावा नोएडा के डीपीएस जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल है. इस धमकी के बाद छात्रों को आनन-फानन मे घर भेजा गया था. पुलिस ने अभिभावकों से कहा की वे इस स्थिति मे बिलकुल नही घबराए, अब इस मामले मे जाँच पूरी हो गई है और पुलिस ने धमकी भरे ईमेल को फेक बताया है.

पुलिस का कहना है की धमकी वाले किसी भी स्कूलों मे कुछ नही मिला है. स्कूलों मे बम की खबर मिलने की घटना पर गृह मंत्रालय ने लगातार नजर बनाए राखि थी. साइबर टीम आइपी एड्रेस तलाशने मे जुटी है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है की आखिर किस आईपी एड्रेस से मेल किया गया है.

दिल्ली-NCR में बम धमकी: सुरक्षा का मामला

सुबह की धुंधली धुंधली सुबह में, दिल्ली-NCR के 97 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ने शहर में खलबली मचा दी थी। इस हालात में, सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारियां तो मजबूती से निभाई जा रही थीं, लेकिन लोगों में भय और चिंता की माहौल की छाया बनी हुई थी।

इस घटना के पश्चात, सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई की और स्कूलों की जांच शुरू की। विभिन्न सुरक्षा टीमें ने इस मामले में शामिल होकर सक्रिय भूमिका निभाई। जाँच के दौरान, कई सुरक्षा के लिए विभागों ने स्कूलों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कदम उठाए और आम लोगों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया।

इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना दिया था। लोग अपनी राय व्यक्त कर रहे थे और सुरक्षा के मामले पर विचार-विमर्श हो रहा था। इस प्रकार, दिल्ली-NCR के 97 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ने शहर की सुरक्षा संबंधी जागरूकता को बढ़ाया और सुरक्षित माहौल की दिशा में कदम उठाया।

/ You Might Also Like This /

https://easynews360.com/shraddha-kapoor-upcoming-movies-2024काफी-तगड़ी-है-लिस्ट

NEET UG 2024: अपने Exam City Slip और Admit Card को यहाँ से डाउनलोड करें!

connect with us and share the post