“SSC JE Exam: SUCCESS BECKONS – Get Ready with Exam Dates, Registration, and More!”

SSC JE Exam

SSC JE Exam : Staff Service Commission के द्वारा junior Engineer ( Civil / Electrical / Mechanical ) की परीक्षा के लिए वर्ष 2024 मे कुल 996 पदों पर भर्ती जारी की गई है | जो भी स्टूडें इंजीनियरिंग के क्षेत्र मे सरकारी नौकरी करना चाहते है, वे अपने फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है, फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे मे निचे बताया गया है और रजिस्ट्रेशन से संबधित अंतिम तिथियों के बारे मे जानकारी दी गई है |

SSC JE की परीक्षा के 5 जून 2024 – 7 जून 2024 तक ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम ( Computer Based Test) से ली जाएगी, इस परीक्षा को पास करने के बाद student को पेपर 2 की परीक्षा देनी होगी, जिसका तैयारी student को पहले से ही शुरू कर देनी चाहिए | इस परीक्षा की तैयारी करने वाले candidates को सिलेबस देखकर अपनी तैयारी करना चाहिए और परीक्षा से पहले ही पुराने प्रश्न को हल करना चाहिए, साथ ही मे टेस्ट देकर भी अपना स्कोर चेक करते रहना चाहिए, जिससे की परीक्षा के समय कोई परेशानी न हो और आसानी से परीक्षा पास कर सके|

____SSC JE Exam

SSC JE की परीक्षा देने वाले candidates के पास सिविल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग से संबध डिग्री होनी चाहिए तभी वे इस परीक्षा का फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते है और इंजीनियरिंग के क्षेत्र मे सरकार के अलग- अलग विभागों मे नौकरी कर सकते है, SSC JE की परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है, जिसका प्रक्रिया पूरा करने के बाद candidates को SSC के द्वारा सरकारी नौकरी दिया जाता है और candidates अपना करियर बनाने मे सफलता प्राप्त होता है|

SSC JE Exam Important Date

SSC JE Exam 2024 से संबधित तिथियों को देखकर candidates को इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहिए और अंतिम तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए, परीक्षा से संबधित महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित है:-

Application Begin28 March 2024
Last Date for Apply Online18 April 2024
Last Date for Pay Exam Fee19 April 2024
Correction Date22 April 2024-23 April 2024
SSC JE Paper 1 Exam Date5 June 2024-7 June 2024
SSC JE Paper 2 Exam DateTo be Announced Soon

SSC JE Exam Application Fee

SSC JE Exam का रजिस्ट्रेशन करते समय candidates को कुछ फीस पेमेंट करना होगा, रजिस्ट्रेशन फीस से संबधित सूचनाएँ निम्नलिखित है :-

General / OBC / EWS Candidates₹100
SC / ST / PH Candidates₹0
All Category Female Candidates₹0

SSC JE Registration Process

SSC JE Exam का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने के लिए student को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निम्नलिखित तरीके को फॉलो करना होगा :-

Step 1:- सबसे पहले Staff Service Commission (SSC) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |

Step 2:- इसके बाद student को One Time Registration की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसमे student को Personal Details जैसे की नाम, आधार कार्ड नंबर, माता पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID आदि को भरकर Password Create करने के लिंक पर क्लिक करना होगा |

Step 3:- इसके बाद student को रजिस्ट्रेशन ईमेल ID और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा|

Step 4:- अब माँगी गई सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ को अपलोड करना होगा और रजिस्ट्रेशन के समय वेब कैमरे से लाइव फोटो लेकर अपलोड करना-होगा |

Step 5:- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस का पेमेंट ऑनलाइन करना होगा |

Step 6:- अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख ले |

ऊपर बताए तरीको से student रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन आसानी से कर सकते है, इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऊपर बताए ये सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन किए जा सकते है, student को अंतिम तिथि को ध्यान मे रखकर ही रजिस्ट्रेशन की परके=प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए | अपना रजिस्ट्रेशन डायरेक्ट ऑनलाइन करने के लिए Staff Service Commission की वेबसाइट के लिंक (ssc.gov.in ) पर क्लिक करे |

इसे भी देखे :-

Tech Burner Net Worth : Income, Age, Girlfriend

Tech Burner Net Worth : Income, Age, Girlfriend

Tech Burner Net Worth : YouTube की दुनिया मे आज कई सारे लोकप्रिय Creators है जिनकी संपती के बारे मे बहुत सारे लोग जानना चाहते है, इसलिए आज इसी YouTube की दुनिया से हम लोकप्रिय YoutTube Tech Burner के बारे मे जानकारी लेकर आए है |

अगर आप YouTube पर टेक्नोलॉजी विडियो देखते है तो आपने कभी न कभी Tech Burner की टेक्नोलॉजी से जुडी विडियो जरुर देखि होगी , YouTube पर Tech Burner टेक्नोलॉजी केटेगरी का एक सबसे लोकप्रिय चैनल मे से एक है, जिसे हर महीने करोड़ लोगो द्वारा देखा जाता है| ऐसे मे बहुत सारे लोग Tech Burner Net worth के बारे मे जानकारी लेना चाहते है|

इसलिए आज के इस पोस्ट मे हम आपको Tech Burner Net Worth के बारे मे बताने वाले है जिसके साथ हम Tech Burner के बारे मे कई अन्य चीजे भी जानेगें | इस पोस्ट के अंत तक बने रहे ताकि आपको Tech Burner की संपति के बारे मे जानकारी हो सके |

Tech Burner Net Worth
_____Tech Burner Net Worth

कौन है Tech Burner ?

Tech Burner भारत मे एक लोकप्रिय टेक YouTube और सोशल मिडिया इन्फ्लुन्सर है जिनका असली नाम Shlok shrivastav है| श्लोक का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली मे 3 दिसम्बर 1995 को हुआ था | इन्हें बचपन से ही टेक्नोलॉजी मे काफी इंटरेस्ट था, इसीकारण श्लोक ने साल 2014 मे Tech Burner नाम से अपना YouTube चैनल शुरू किया जिसमे इन्होंने टेक्नोलॉजी से जुडी विडियो अपलोड करनी शुरू की |

पर शुरुवाती समय मे इन्हें YouTube पर कुछ अच्छे व्यूज नही आते थे, साथ ही मे इनके की विडियो पर कॉपीराइट भी आया था जिसके कारण इन्हें कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा था | और श्लोक ने हार नही मानी और विडियो अपलोड करते गये|

Tech Burner Net Worth
____Tech Burner

जिसके कारण आज के समय मे श्लोक का YouTube चैनल Tech Burner भारत के सबसे बड़े Tech YouTube चैनल मे से एक है, और लगभग 11 मिलियन से भी अधिक लोगो ने Tech Burner के चैनल को Subscribe किया हुआ है| इसके आलावा सिर्फ YouTube की मदद से श्लोक ने अपने कई सारे बिजनेश भी बनाए है| जिसमे मे इनकी दो कंपनिया Overlays Clothing और Layers काफी लोकप्रिय |

Tech Burner Net Worth

अगर Tech Burner के Income Sources के बारे मे बात करे तो आज के समय मे इनके मुख्य कमाई के साधन है Tech Burner YouTube channel, Brand Deals, Instagram, Business Income आदि | इन सभी income sources की मदद से Tech Burner हर महीने लगभग 30 से 40 लाख रुपए कमाते है |

अब वही Tech Burner Net Worth के बारे मे बात करे तो रिपोर्ट्स के अनुसार Tech Burner की कुल संपति लगभग 22 से 24 करोड़ के आस पास है |

Tech Burner YouTube Income

Tech Burner YouTube Income
____Tech Burner YouTube Income

श्लोक shrivastav के YouTube चैनल Tech Burner पर आज के समय मे लगभग 11.4 मिलियन से अधिक Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैऔर इनकी हर विडियो पर लगभग 10 लाख के करीब व्यूज आते है| साथ ही मे इनकी सभी विडियो को लोगो द्वारा खूब प्यार भी किया जाता है|

अब अगर Tech Burner YouTube Income की बात करे तो सिर्फ अपने इस चैनल की मदद से Tech Burner महीने का लगभग 6 से 8 लाख रुपए कमाते है | वही अपने YouTube चैनल पर एक ब्रांड डील करने का Tech Burner 10 लाख रुपए तक चार्ज करते है |

Tech Burner Instagram Income

____Tech Burner Instagram Income

YouTube के आलावा Instagram प्लेटफार्म पर भी टेक बर्नर काफी एक्टिव रहते है और instagram पर रील्स के माध्यम से वो टेक्नोलॉजी से जुडी विडियो अपने followers के साथ शेयर करते है | जिसके कारण आज के समय मे Tech Burner के Instagram पर लगभग 4 मिलियन से अधिक followers इनके साथ जुड़े हुए है |

अब अगर Tech Burner Instagram Income के बारे मे बात करे तो instagram पर एक ब्रांड डील करने का Tech Burner 5 से 6 लाख रुपए चार्ज करते है |

Tech Burner Girlfriend

अगर Tech Burner Girlfriend की बात करे तो इन्टरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार इनकी Girlfriend का नाम Siddhi Bhardwaj है|

हम आशा करते है की इस पोस्ट से आपको Tech Burner Net Worth के बारे मे जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी Tech Burner Net Worth के बारे मे जानकारी मिल सके |

इसे भी पढ़े |

“POWERING EXCELLENCE: CSIR SO ASO Exam Result 2024 Out Now – Get Your Score!”

CSIR SO ASO Exam

CSIR SO ASO Exam : Council of Scientific And Industrial Research (CSIR ) के द्वारा ली जाने वाली Combined Administrative Service Exam (CASE ) मे Section Officer (SO) And Assistant Section Officer (ASO ) के कुल 444 पदों के लिए भर्ती जारी की गई थी, इस परीक्षा को देने वाले candidates को अपने रिजल्ट का बहुत ही दिनों से इंतजार कर रहे थे, हालाँकि CSIR के द्वारा रिजल्ट अभी तक जारी नही किया गया है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया गया है की CSIR के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर मई 2024 – अप्रैल 2024 के बीच रिजल्ट जारी कर दी जाएगी |

Section Officer (SO) And Assistant Section Officer (ASO ) की परीक्षा को कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन मोड़ पर लिया जाता है और इसमे कुल तिन चरणों को पास करना होता है, जो स्टूडेंट्स सभी चरणों मे पास हो जाते है, उन्हें इस संस्था मे नौकरी करने का मौका मिलता है | इस परीक्षा मे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंक भी काटे जाते है इसलिए candidates को अपने परीक्षा की तैयारी अच्छे से करनी चाहिए और सिलेबस पूरा पढने के बाद ही परीक्षा देनी चाहिए |

_________CSIR SO ASO Exam

CSIR SO ASO Exam की तैयारी मे पुराने प्रश्न पत्रों को भी हल करना चाहिए और जो भी candidates इस परीक्षा को दे रहे है, उन्हें लगातार माँक टेस्ट देते रहना चाहिए, जिससे की candidates को अपनी कमियों का पता चलता है इस परीक्षा के द्वारा स्टूडेंट्स को अपना करियर बनाने का मौका मिलता है| CSIR SO ASO की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार करने वाले candidates को अपने दुसरे चरणों की पढाई शुरू कर देनी चाहिए, जिससे की पहले चरण मे पास होने के त्रुंत बाद वे दुसरे चरण की परीक्षा के लिए तैयार हो जाएं |

CSIR SO ASO Exam Overview

CSIR SO ASO Exam के बारे मे कुछ सूचनाएँ निम्नलिखित है :-

Exam Conducting BodyCouncil of Scientific And Industrial Research (CSIR)
Exam NameCombined Administrative Service Exam (CASE)
Post NameSection Officer (SO) And Assistant Section Officer (ASO)
Number of Vacancies444
Selection ProcessStage 1 (Paper 1 And Paper 2)
Stage 2 (Paper 3)
Interview / Computer Proficiency Test
Stage 1 Exam Date5 February 2024-20 February 2024
Exam ModeOnline
Official Websitecsir.res.in
______CSIR SO ASO Exam

CSIR SO ASO Exam Important Dates

_CSIR SO ASO Exam 2024 की परीक्षा से संबधित महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित है: –

Application Begin8 December 2023
Last Date for Apply Online13 January 2024
Exam Fee Payment Last Date14 January 2024
Admit Card Availablity26 January 2024
Exam Date5 February 2024-20 February 2024
Answer Key Availability24 February 2024
Result DateExpected (April 2024)

How to Check CSIR SO ASO Exam Result

CSIR SO ASO Exam का रिजल्ट को देखने के लिए candidates को निम्नलिखित प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा

Step 1: – सबसे पहले Council of Scientific And Industrial Research (CSIR ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|

Step 2:- इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करे |

Step 3:- इसके बाद CSIR SO ASO Result 2024 के pdf लिंक पर क्लिक करे |

Step 4:- अब अपना रोल नंबर डालकर सर्च करे यदि अपने परीक्षा पास किया होगा तो आपका रोल नंबर हाईलाइट हो जाएगा |

CSIR SO ASO Exam
CSIR SO ASO Exam

ऊपर बताए गए तरीको से परीक्षा के रिजल्ट का PDF डाउनलोड कर सकते है और अपना रिजल्ट देख सकते है, इस परीक्षा मे पास करने वाले candidates को अगले चरण की परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और इस परीक्षा की प्रक्रिया को पूरी करके Council of Scientific And Industrial Research (CSIR ) मे नौकरी करने का मौका मिलेगा | इस परीक्षा से संबधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर (csir.res.in) पर क्लिक करे |

इसे भी पढ़े /

EXCELLENCE REWARDED: CG Board Exam Result 2024 Out Now – Get Your Scorecard Today!”

“PRABHAS IS BACK: Get Ready for the MOST EPIC Movie of the Year – Trailer Out Now!”

UP Free Laptop 2024 : यूपी फ्री लैपटॉप के लिए सभी छात्रों को तुरंत करना होगा रजिस्ट्रेशन जानिए आवदेन करने की प्रक्रिया

शांत लोगों मे होती ये 6 खूबियां -easynews360

“PRABHAS IS BACK: Get Ready for the MOST EPIC Movie of the Year – Trailer Out Now!”

Prabhas Upcoming Movie 2024

बाहुबली मेगा star Prabhas की एक High Budget दमदार Movie 27 जून 2024 को रिलीज़ होने वाली है , जिसमे साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के बड़े बड़े star भी काम कर रहे है. जैसे की अमिताब बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हसन, Prabhas Upcoming Movie का ट्रेलर आ गया है. जिसको देखने के बाद लगता है यह मूवी 600 करोड़ Budget मे बनने वाली यह मूवी Box office पर बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ देगी :

Prabhas Upcoming Movie

Prabhas के आने वाली मूवी का नाम Kalki 2898 AD, जिसका ट्रेलर भी aa गया है. Kalki 2898 AD Release Date पहले से ही फाइनल है 27 जून 2024 Kalki 2898 AD movie Release date कन्फर्म हो गया है.

_____Kalki 2898 AD Movie Trailer

जिसके बारे मे जानकारी अभी हाल ही इन्टरनेट पर aa गयी है. मूवी रिलीज़ date 27 जून 2024 को है. जिसमे तेलुगु और हिंदी भाषा मे रिलीज़ किया जायेगा | इस मूवी मे प्रभास के साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताब बच्चन भी नजर आ रहे है, साथ मे कमल हसन , दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आएंगी |

इस मूवी के डायरेक्टर है Nag Ashwin जो की तेलुगु के जाने माने स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर है, इनके लाइफ की सबसे बड़े बजट की मूवी होने वाली है Kalki 2898 AD, इस मूवी का शूटिंग 2021 से ही चल रहा है और अब जाकर फाइनल सिनेमाघरों मे रिलीज़ होने वाली है.

Kalki 2898 AD Release Date

Kalki 2898 AD movie Release Date कन्फर्म हो गया है, जिसके बारे मे जानकारी अभी हाल ही इन्टरनेट पर आ गयी है. मूवी रिलीज़ डेट 27 June 2024 को है. जिसमे तेलुगु और हिंदी भाषा मे रिलीज़ किया जायेगा |

ट्रेलर देखने के बाद दर्शक को अब इस मूवी का इंतजार है, क्युकी इंडिया मे शायद बड़े बजट की मूवी पहली बार बन रही है, जिसमे कल्कि और काली के बारे मे बताया जाएगा | कई सारे सिनेमा और डिस्ट्रीब्यूटर ने तो पहले से ही इसके लिए बुकिंग करा लिया है.

___Kalki 2898 AD Release Date

Kalki 2898 AD Budget

Prabhas Upcoming Movie Kalki 2898 AD Budget है 600 करोड़ जो की इसको इंडिया की दूसरी सबसे बड़े बजट वाली मूवी बनाती है, इससे पहले भी प्रभास की मूवी Adipurush ही इंडिया की सबसे बड़े बजट की मूवी है.

इंडिया सिनेमा के हिसाब से इतने बड़े की मूवी बनाना आसान है. लेकिन जब बॉलीवुड और साउथ दोनों के महानायक मूवी मे एक्टिंग कर रहे है तो कुछ भी पॉसिबल है.

RankTitleBudget (est.)Year
1Kalki₹600 crore2024
2Adipurush₹500 crore (US$63 million) – ₹700 crore (US$88 million)2023
3RRR₹550 crore (US$69 million)2022
42.0₹400 crore (US$50 million)–₹600 crore (US$87.73 million)2018
5Brahmāstra: Part One – Shiva₹375 crore (US$47 million)–₹400 crore (US$50 million)2022
6Saaho₹350 crore (US$49.7 million)2019

Kalki 2898 AD Cast

इस मूवी मे कुछ 17 नामी एक्टर्स काम कर रहे है, जिसमे प्रभास, अमिताब बच्चन, कमल हसन, दीपिकापादुकोण,दिशा पाटनी, रावा द्ग्गुब्ती,दुलेकर सलमान आदि शामिल है, मूवी मे मुख्य भूमिका मे नजर आएंगे प्रभास जो की कल्कि की भूमिका निभा रहे है और विलेन है कमल हसन , जो की काली की भूमिका मे नजर आने वाले है.

RoleName
ActorPrabhas
ActorAmitabh Bachchan
ActorKamal Haasan
ActorDulquer Salmaan
ActorDisha Patani
ActorRana Daggubati
ActorRam Gopal Varma
ActorKamal Sadanah
ActorAnant Vidhaat Sharma
ActorAnna Ben
ActorMandava Sai Kumar
ActorGaurav Chopra
ActorPasupathy
ActorHimanshu Jaykar
ActressDeepika Padukone
CameoRam Gopal Varma
AgentMandava Sai Kumar
CharacterPrabha

इसे भी पढ़े /

UP Free Laptop 2024 : यूपी फ्री लैपटॉप के लिए सभी छात्रों को तुरंत करना होगा रजिस्ट्रेशन जानिए आवदेन करने की प्रक्रिया

UP Free Laptop 2024 : यूपी फ्री लैपटॉप के लिए सभी छात्रों को तुरंत करना होगा रजिस्ट्रेशन जानिए आवदेन करने की प्रक्रिया

UP Free Laptop 2024

UP Free Laptop 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा फ्री लैपटॉप वितरण करने के लिए सरकार ने 1800 करोड़ रुपया का बजट बनया है UP Free Laptop 2024 योजना मे आवेदन के लिए 12वी पास छात्रो को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा ,फ्री लैपटॉप योजना का लाभ केवल 12वीं पास मे 65% से 70% अंक आने पर ही छात्रो को फ्री लैपटॉप वितरण किया जाएगा यूपी बोर्ड मे इंटरमीडिएट के पास छात्रो को फ्री लैपटॉप वितरण किया जाएगा और 10वीं पास छात्रो को स्मार्टफ़ोन या टेबलेट वितरण किया जाएगा , जिन छात्रो ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नही किया है तो जल्दी ही अपना रजिस्ट्रेशन कर ले.

UP Free Laptop 2024
UP Free Laptop 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने फ्री लैपटॉप योजना की शुरुआत की है यूपी बोर्ड मे 10वीं और 12वीं पास के छात्रो को पुरस्कार दिया जाता है इस साल भी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी छात्रो को जिन्होंने इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा मे अच्छे से पास किया है उन सभी छात्रो को उत्तर प्रदेश सरकार फ्री लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन वितरण करेगी इसके लिए सभी छात्रो को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया हम आपको इस आर्टिकल के अंदर बता देंगे अभी तक जिन छात्रो ने अपना फॉर्म ऑनलाइन नही भरा है तो जल्द से जल्द अपना फॉर्म भर ले स्कूल के माध्यम से उनको फ्री लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन वितरण किए जाएंगे |

UP Free Laptop 2024 योजना की मुख्य विशेषताए

UP Free Laptop 2024 : 10वीं और 12वीं पास करने के बाद छात्रो को उच्च शिक्षा के लिए लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन की जरूरत होती है वह अपनी आर्थिक परिस्थितीयो के कारण लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन नही खरीद पाते है, इसलिए उनकी पढाई अधूरी हो जाती है इसलिए सरकार ने जो छात्र 10वीं और 12वीं के टॉपर होंगे और उनके अंक 65% से ऊपर होंगे उनको सरकार के द्वारा फ्री लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन देगी , ताकि वह छात्र अपना भविष्य बना सके उनको आगे की पढाई करने के लिए उनको फ्री लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन की बहुत जरुरत होती है,UP Free Laptop 2024 योजना मे आवेदन के लिए 12वी पास छात्रो को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन (UP free Laptop Registration ) करना होगा |

UP Free Laptop 2024 Important Document

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • बैंक IFSC कोड
  • हस्ताक्षर
  • ईमेल आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • 10वीं पास का मार्कशीट
  • 12वीं पास का मार्कशीट

UP Free Laptop 2024 Eligibility Criteria

  • फ्री लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन टैबलेट मे आवदेन करने के लिए उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • UP Free Laptop योजना का लाभ केवल उन्ही छात्रो को मिलेगा जो वर्तमान समय मे आईटीआई , पॉलिटेक्निक,डिप्लोमा की पढाई कर रहे है तो,
  • यदि आपके परिवार मे कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी के पद पर है तो आपको फ्री लैपटॉप योजना का लाभ नही मिलेगा.
  • परिवार मे साल की आय 2 लाख 50 हजार रुपया से कम होनी चाहिए.
  • जिन छात्रो के कक्षा 10वीं मे 65% से अंक से ऊपर प्राप्त किए है उनको स्मार्टफ़ोन और टैबलेट दिया जाएगा |
  • जिन छात्रो के कक्षा 12वीं मे 65% से अंक से ऊपर प्राप्त किए है उनको फ्री लैपटॉप दिया जाएगा |
  • जिन छात्रो ने फ्री लैपटॉप स्मार्टफ़ोन और टैबलेट के लिए अपना आवदेन किया है उन सभी छात्रो को स्कूल के द्वारा फ्री लैपटॉप और टैबलेट दिया जाएंगे |

इसे भी पढ़े/

EXCELLENCE REWARDED: CG Board Exam Result 2024 Out Now – Get Your Scorecard Today!”


MS Dhoni Car Collection: शानदारऑफरोडिंग बादशाह जो हर कोई हो जाएगा दीवाना

“MANOJ DEY’S FINANCIAL FORTUNE: Manoj Dey Net Worth Revealed – A Testament to Hard Work and Success!

“CELEBRATE SUCCESS: WBCHSE HS Result 2024 Out Today – Check Your Score Now!”

WB HS Result 2024

WBCHSE HS Result 2024 : पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वी का रिजल्ट आज होगी जारी | वेस्ट बंगाल काउंसिल of हायर सेकेंडरी एजुकेशन आज दोपर 1 बजे 12वी का रिजल्ट जारी करेगा | student अपना 12वी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in या wbresults.nic.in पे देख सकते है|

HS result 2024
HS result 2024

बोर्ड द्वारा वेस्ट बंगाल 12वी रिजल्ट का लिंक दोपर 3 ब्ज३ से वेबसाइट पे एक्टिव किया जाएगा, जिसके बाद student अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे | छात्रो को ओरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट 10 मई से स्कूल मे मिलेगा | वेस्ट बंगाल काउंसिल of हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE ) ने वेस्ट बंगाल कक्षा 12वी बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक किया था | इससे पहले वेस्ट बंगाल 10वी का रिजल्ट जारी किया जा चूका है जिसमे 86.13 फीसदी student पास हुए | कुल 9,12,598 छात्र परीक्षा मे सामिल हुए थे | , जिनमे 4,03,900 लड़के और 5,08,698 लडकिया थी|

WB HS Result 2024 : इस बार WB 12वी रिजल्ट अच्छा आने की उम्मीद है | नतीजे wbchse.wb.gov.in या wbresults.nic.in पर जा चेक किए जा सकेंगे | पिछले साल कुल पास प्करतिशत 89.25 फीसदी रहा था | इस बार इससे ऊपर जाने के आसार है |

WB HS Result 2024 : प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए WB 12वी रिजल्ट जारी होगा

WB HS Result 2024 : WBCHSE आज दोपर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए WB 12वी रिजल्ट जरी करेगा | परीक्षा परिणाम देखने और डाउनलोड करने का लिंक दोपर 3बजे live कर दिया जाएगा | 10 मई से परिषद के चार क्षेत्रीय कार्यालयों सहित 55 वितरण केंद्रो से मार्कशीट और सर्टिफिकेट की hardcopy दी जाएगी |

WB HS Result 2024 : WBCHSE HS रिजल्ट इन वेबसाइट पर होगी जारी

WB HS Result 2024 पश्चिम बंगाल WB 12वी रिजल्ट इन वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा |

WB HS Result 2024 : 8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को 12वी रिजल्ट का इंतजार

WB HS Result 2024 : पश्चिम बंगाल एचएस रिजल्ट की घोषणा कुछ घंटो बाद होने वाली है | 8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को 12वी की परीक्षा दी थी | रिजल्ट दोपर 1बजे प्रेस कॉन्फ्रेस मे घोषित होने के बाद लिंक 3 बजे एक्टिव किया जाएगा | इसके बाद स्टूडेंट्स रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर पायेंगे |

WBCHSE HS Result 2024 : WB 12वी रिजल्ट ऐसे चेक करे

WBCHSE HS Result 2024 :WB 12वी रिजल्ट को देखने के निम्नलिखित तरीके है :-

  • WBCHSE की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाए |
  • होम पेज पर उच्च माध्यमिक रिजल्ट 2024 या हायर सेकेंडरी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे |
  • जरुरी जानकारी देने के बाद सबमिट करे |
  • आपका रिजल्ट अगले पेज पर दिखेगा |
  • रिजल्ट चेक करे और डाउनलोड करे |

ऐसी ही एजुकेशन रिलेटेड और लेटेस्ट news के लिए हमको फॉलो करे और अपने करीबी दोस्तों को शेयर जरुर करेeasynews360 team के तरफ से अगर कोई गलती हुई हो तो कमेंट करके हमे जरुर बताये और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook page और YouTube पे हमे फॉलो करे – धन्यवाद

/ इसे भी पढ़े /

/ You might also like /

Mahindra XUV 3XO

https://easynews360.com/web-stories

MS Dhoni Car Collection: शानदारऑफरोडिंग बादशाह जो हर कोई हो जाएगा दीवाना

“UNLOCK YOUR FUTURE: Download COMEDK Exam Date ,ADMIT Card 2024 Now!”

Hit the road with Himalayan 450: price Specs and More

Himalayan 450 on Road Price : 2 राइड मोड के साथ पावरफुल इंजन

Royal Enfield Himalayan 450

Royal Enfield Himalayan 450 on Road Price : यह साल ख़त्म होने वाला है और रॉयलएनफील्ड कंपनी ने एक नई खुशखबरी को इन्टरनेट पर पोस्ट करके बताया है. जिसमे उनकी बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 ने इंडियन मोटरसाइकिल ईयर अवॉर्ड 2024  को जित लिया है. इस मोटरसाइकिल अवॉर्ड शो मे बहुत सी गाड़ियां और भी शामिल थी लेकिन उन सबको मार देकर एनफील्ड कंपनी ने बताया है क्यों वह इतने सालो से अपना दबदबा मारकेट मे बनातेआय है. आगे रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 की और जानकारी दी गई है.

—–Royal enfield Himalayan 450

Royal Enfield Himalayan 450 on Road Price

रॉयल एनफील्ड कंपनी की तरफ से आने वाली यह एक एडवेंचर बाइक है जिसे ऑफ रोडिंग और मुल्टी टास्किंग के लिए बनाया गया है यह बाइक अपने शानदार लुक की वजह से बहुत फेमस है. इसे भारतीय युवा द्वारा भी बहुत पसंद किया जाता है. यह मोटरसाइकिल चार वेरिएंट मे आती है. इस बाइक के बेस वेरिएंट की दिल्ली मे कीमत 3,11,881 लाख रुपए ओन road कीमत है. इस बाइक के इतने शानदार होने के कारण ही इस बाइक ने wins IMOTY 2024 award जीत लिया है.

——Screenshot

Royal Enfield Himalayan 450 Feature list

Royal Enfield Himalayan 450 यह एक एडवेंचर बाइक है तभी इस बाइक मे और बाइक के मुकाबले ज्यादा फंक्शन दिए जाते हैंजैसे की 4 इंच की TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और उसके साथ ही गूगल मैप, इंटीग्रेटेड नेविगेशन सिस्टम, हेलमेट कम्युनिकेशन डिवाइस कनेक्टिविटी और राइट मोड्स और कंसल में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर ,टेकोमीटर जैसे बहुत से फीचर दिए जाते हैं | 

—–Royal enfield Himalayan 450 display
FeatureSpecification
Instrument Console4-inch TFT with smartphone connectivity
NavigationGoogle Maps integrated
ConnectivityHelmet communication device connectivity
Safety FeaturesSwitchable ABS
TechnologyRide-by-wire with riding modes
Engine452cc, liquid-cooled single cylinder (‘Sherpa’)
Power40PS at 8,000rpm
Torque40Nm at 5,500rpm
Gearbox6-speed with slip and assist clutch
Suspension43mm inverted fork (front), linked monoshock (rear)
Wheel Travel200mm (front and rear)
Brakes320mm front disc, 270mm rear disc, switchable ABS
TyresFront: 90/90-21 Ceat Gripp RE F, Rear: 140/80 R 17 Ceat Gripp Rad Steel RE (Steel Radial)
Ground Clearance230mm
Seat Height825mm (standard, adjustable to 845mm), 805mm (lower, adjustable to 825mm)
Wheelbase1,510mm
Fuel Tank Capacity17 litres
Kerb Weight196kg
—-Highlight

Royal Enfield Himalayan 450 Engine

—-Engine

रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 बाइक को पॉवर देने के लिए इसमे 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर bs6 इंजन दिया जाता है. और यह इंजन इसको 40PS के साथ 8,000rpm पॉवर और 40Nम पर 5,500rpm की मैक्स टॉर्क पॉवर निकाल कर देता है. और यह बाइक6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है जो की इसको टॉप स्पीड 141 km/h की स्पीड निकाल कर देता है |

Royal Enfield Himalayan 450 Suspension and Brake

रॉयल एनफील्ड की तरफ से आने वाली स्टैडर्ड बाइक के सस्पेंशन और हार्डवेयर की बात करे तो इसमे सामने की ओर 43mm इनवर्टेड फॉक्स सस्पेंशन और पीछे की तरफ सोनू शॉप गैस सस्पेंशन के साथ जोड़ा गया है.

इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए देखा जाए तो इसमे सामने की ओर 320mm के डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 270mm के रियर का इस्तेमाल किया गया है.

——Highlight

Royal Enfield Himalayan 450 Rivals

Royal Enfield Himalayan 450 का मुकाबला भारतीय बाजार मे Hero xtreme 125r जैसी बाइको से होती है

/ You Might also Like It /

Ride Like a Pro: Hero Xtreme 125R’s Advanced Technology and Impressive Specs Unleashed!

Triumph Trident 660 Feature, Price, Specification and More Details

Unlock the Best Deal !! Tata Punch on Road Price Revealed

“Outstanding Results Await! CBSE Class 10th, 12th Result 2024”

Himalayan 450 Bikes Story