Coast Guard Navik Yantrik Vacancy: JOIN THE ELITE FORCE – 12th Pass Can Apply for Navik and Yantrik Posts

Coast Guard Navik Yantrik Vacancy

Coast Guard Navik Yantrik Vacancy: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका! इंडियन कोस्ट गार्ड ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नाविक और यांत्रिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 320 पदों पर निकली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 जून 2024 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 3 जुलाई 2024 तक है।

Coast Guard Navik Yantrik Vacancy : महत्वपूर्ण जानकारी

Coast Guard Navik Yantrik Vacancy

Coast Guard Navik Yantrik Vacancy ने अपने notification मे बताया है इस बार की भर्ती मे कुल पद 320 होंगे जिसमे से नाविक पद (GD) : 260 पद है और यांत्रिक के लिए 60 पद है

कुल पद: 320

  • नाविक (GD): 260 पद
  • यान्त्रिक: 60 पद

आवेदन शुल्क

इंडियन कोस्ट गार्ड ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नाविक और यांत्रिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क बहुत ही कम रखी गयी है

  • सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस (General,OBC और EWS ) के लिए : ₹300 है
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (ST और SC ) के लिए : निशुल्क है

Coast Guard Navik Yantrik Vacancy : आयु सीमा ( Age Limit )

Coast Guard Navik Yantrik Vacancy के लिए आयु सीमा कुछ इस प्रकार है ;-

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 22
  • वर्षजन्म तिथि: 1 मार्च 2003 से 28 फरवरी 2007 (दोनों तिथियां शामिल)

Coast Guard Navik Yantrik Vacancy :शैक्षणिक योग्यता

इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता के बारे मे बताया गया आधिकारिक नोटिस मे और वो कुछ इस प्रकार है –

  • नाविक पद: 12वीं पास गणित और भौतिक विज्ञान के साथ
  • यान्त्रिक पद: संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा

चयन प्रक्रिया

इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है ;-

  • कंप्यूटर बेस्ड एक्जाम (computer based exam)
  • फिजिकल एग्जाम (Physical Exam)
  • अनुकूलनशीलता एग्जाम (Adaptability Exam )
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)
  • मेडिकल परीक्षा ( Medical examination)

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन पत्र में सही जानकारी भरने के बाद, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें। आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

आवेदन की अंतिम तिथि: 3 जुलाई 2024

How to apply for Coast Guard Navik Yantrik Vacancy

Indian Coast Guard Recruitment के लिए आपको नीचे बताए गये तरीको से करे सकते है यह तरीका बहुत ही सरल है :-

  1. सबसे पहले इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. फिर उसके बाद नोटिफिकेशन पढ़ें और आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  3. फिर फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  4. उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  5. प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Direct Link For apply

आवेदन फॉर्म शुरू: 13 जून 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 3 जुलाई 2024
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करे
ऑनलाइन आवेदन: यंहा से करे

ऐसे ही ऑटोमोबाइल न्यू car लांच ,date, रेंज और government जॉब ,एडमिट कार्ड , सिलेबस , लास्ट date , रजिस्ट्रेशन, की नई जानकारी चाहते है तो आप हमारे व्हात्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जरुर जुड़े जिसे आपको कोई भी notification आपसे ना छूटे |

इसे भी पढ़े /

जॉब अपडेट के हमसे जुड़े हमारे टेलीग्राम और व्हात्सप्प ग्रुप से जुड़े

.टॉप वेब stories

UP Police Constable Re Exam Date 2024: कब होगी दोबरा परीक्षा? जानिए संपूर्ण जानकारी!

UP Police Constable

UP Police Constable: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि का राज्य के लाखों candidates बहुत दिन से इंतजार कर रहे हैं। UP Police Recruitment and Promotion Board ने अभी तक आधिकारिक notification जारी नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि बहुत जल्द परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी जाएगी। इस आर्टिकल में हम यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको बतायेंगे।

______UP Police Constable Re-Exam Date

UP Police Constable भर्ती 2024 में कितने पद के लिए होंगे?

police up bharti परीक्षा 2024 के जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,000 से ज्यादा कांस्टेबल पदों पर भर्ती की जाएगी। पिछली बार 60,244 पदों पर भर्ती की गई थी। इस बार भी पदों की संख्या के बारे में स्पष्ट जानकारी परीक्षा तिथि से पहले दे दी जाएगी।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता

अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको 10वीं पास होना जरूरी है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पात्र हैं। सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है।

विधानसभा सचिवालय : GOLDEN OPPORTUNITY ALERT: 8th Pass Candidates Wanted for विधानसभा सचिवालय Secretariat Jobs – Apply Now and Shine

UP Police Constable भर्ती परीक्षा 2024: नई date कब आएगा ?

UP Police Constable : फरवरी 2024 में आयोजित यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी। इसकी घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने की थी। तब से सभी candidates नई परीक्षा date का इंतजार कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा जुलाई के अंत या अगस्त 2024 में आयोजित की जा सकती है। सभी candidates नियमित समय से आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते है

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा एडमिट कार्ड

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आमतौर पर, एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले जारी की जाती हैं।

अधिक जानकारी के up police के आधिकारिक वेबसाइट पे जाये – ऑफिसियल वेबसाइट

ऐसे ही government जॉब ,एडमिट कार्ड , सिलेबस , लास्ट date , रजिस्ट्रेशन, की नई जानकारी चाहते है तो आप हमारे व्हात्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जरुर जुड़े जिसे आपको कोई भी notification आपसे ना छूटे |

इसे भी पढ़े /

जॉब अपडेट के हमसे जुड़े हमारे टेलीग्राम और व्हात्सप्प ग्रुप से जुड़े

.टॉप वेब stories

विधानसभा सचिवालय : GOLDEN OPPORTUNITY ALERT: 8th Pass Candidates Wanted for विधानसभा सचिवालय Secretariat Jobs – Apply Now and Shine

विधानसभा सचिवालय

विधानसभा सचिवालय ने अपने बेहतरीन कर्मचारियों की तलाश में नया विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती में 8वीं और 10वीं पास उम्मीदवारों को मौका मिल रहा है। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन मोड से आवेदन किया जा सकता है और आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून है।

विधानसभा सचिवालय
______________________विधानसभा सचिवालय भर्ती

अवसर का लाभ उठाएँ

 विधानसभा सचिवालय ने 8वीं कक्षा की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों से विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए एक अधिसूचना (Notification) जारी की है। चाहे आप क्लर्क, चपरासी या अन्य प्रशासनिक भूमिकाओं में काम करना चाहते हों, यह भर्ती आपके करियर की यात्रा शुरू करने के लिए विभिन्न अवसर प्रदान करती है। 

विधानसभा सचिवालय भर्ती आवेदन शुल्क और आयु सीमा

आवेदन शुल्क और आयु सीमा: सामान्य श्रेणी (general category ) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी (SC), एसटी(ST), ईडब्ल्यूएस(EWS), ओबीसी (OBC), भूतपूर्व सैनिक और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष है, जिसकी गणना 30 जून, 2024 के आधार पर की जाएगी।

विधानसभा सचिवालय भर्ती शैक्षणिक योग्यता

विभिन्न पदों के लिए आवेदकों की शैक्षिक योग्यता अलग-अलग हो सकती है, लेकिन कम से कम 8वीं कक्षा पास होना आवश्यक है, अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पे जा कर देख सकते है|

विधानसभा सचिवालय भर्ती चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया:
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा ( written ) , साक्षात्कार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।

विधानसभा सचिवालय भर्ती आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया:
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें, उसमें आवश्यक जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज के साथ एक लिफाफे मे भरे और फॉर्म मे दिए गये एड्रेस पर भेज दे और धयान रखे की आखिरी date से पहले फॉर्म मे दिए गये एड्रेस पे पहुच जाना चाहिए ।

Vidhan Sabha Vacancy Check

आवेदन पत्र प्रारंभ (Application Form Start ) : 7 जून 2024

आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date of Application ): 30 जून 2024

आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification ): डाउनलोड करें

आवेदन पत्र (Application Form ) : यहाँ से आवेदन करें

ऐसे ही government जॉब ,एडमिट कार्ड , सिलेबस , लास्ट date , रजिस्ट्रेशन, की नई जानकारी चाहते है तो आप हमारे व्हात्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जरुर जुड़े जिसे आपको कोई भी notification ना छूटे |

इसे भी पढ़े /

जॉब अपडेट /

.टॉप वेब stories

.

UP Board Original Marksheet 2024: जानें कब मिलेगी आपको 10वीं और 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट

UP Board Original Marksheet

UP Board Original Marksheet 2024 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 20 अप्रैल 2024 को 10वीं और 12वीं कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट घोषित होने के बाद अब 55 लाख से अधिक छात्र अपनी ओरिजिनल मार्कशीट का इंतजार कर रहे हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ये मार्कशीट छात्रों तक कब और कैसे पहुंचेगी।

कक्षा 10वीं और 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट अब विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों को भेज दी गई हैं। प्रयाग, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर और बरेली के क्षेत्रीय कार्यालयों में 12वीं की मार्कशीट पहले ही पहुंचा दी गई हैं। अब ये मार्कशीट संबंधित जिलों के सभी स्कूलों में भेजी जाएंगी, जहां से छात्र अपनी मार्कशीट ले सकेंगे।

UP Board Original Marksheet Update 2024

UP Board Original Marksheet : छात्रो के लिए एक बड़ी खुशखबरी है और वो ये है की मार्कशीट वितरण में देरी के बावजूद यूपी बोर्ड ने प्रक्रिया तेज कर दी है। 10वीं की परीक्षा में कुल 29,47,335 छात्र शामिल हुए थे, जबकि 12वीं में यह संख्या 25 लाख थी। सभी छात्रों को जल्द ही अपनी मार्कशीट प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। क्षेत्रीय कार्यालयों में मार्कशीट पहुंचा दी गई हैं और अब स्कूल स्तर पर वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी।

UP Board 10th and 12th Marksheet

UP Board Original Marksheet
_____UP Board Original Marksheet ( source – AI generated Image )

UP Board Original Marksheet : जैसे की आपको पता होगा ही यूपी बोर्ड ने 20 अप्रैल 2024 को 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए थे। 10वीं में कुल 89.55% छात्र पास हुए, जबकि 12वीं में 82.60% छात्र पास हुए। 10वीं की परीक्षा में प्राची निगम ने 600 में से 591 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया था। प्राची सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। जिसने टॉप करके अपने परिवार और कॉलेज का नाम रोशन किया है पुरे UP मे इसे ये पता चलता है की अब लडकियों को मौका मिल रहा है पढने का और उसमे वो बहुत ज्यादा अच्छा कर रही है |

UP Board Toppers 2024

फतेहपुर की देवी का सोनकर ने 98.33% अंक पाकर पूरे उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यूपी बोर्ड के चार छात्रों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। शुभम वर्मा ने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर 97.8% अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है। शुभम भी सीतापुर के महमूदाबाद स्थित सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र हैं। अब सबको अपना ओरिजिनल मार्कशीट का इंतजार है जो की जल्दी ही आने वाला है |

UP Board Original Marksheet : का इंतजार अब ख़त्म

UP Board Original Marksheet : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद अब छात्रों को अपनी ओरिजनल मार्कशीट का इंतजार है। लेकिन, अब यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। स्कूल स्तर पर मार्कशीट भेज दी गई हैं और छात्रों को जल्द ही मिल जाएंगी अपनी ओरिजिनल मार्कशीट आप अपने कॉलेज या स्कूल पे जा कर पता कर सकते है।

इसे भी पढ़े /


जॉब updates

CBSE Compartment Exam 2024 : सीबीएसई 10वीं,12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा की तारीख जारी, 15 जुलाई को होगी परीक्षा

CBSE Compartment Exam 2024

CBSE Compartment Exam 2024 : CBSE Supplementary Exam 2024 for class 10th,12th बोर्ड परीक्षा मे फेल होने वाले छात्रो के लिए कम्पार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख जारी कर दी है | ये परीक्षा केवल उन्ही छात्रो के लिए है जो किसी भी विषय मे फेल है या कम अंक पाए है वो ये परीक्षा दे कर अपना रिजल्ट अच्छा कर सकते है |

इस साल सीबीएसई 10वीं,12वीं के परीक्षा मे 39 लाख candidates ने परीक्षा दी थी, और 12वीं परीक्षा मे पास होने वाले 87.98% छात्रों है जो की पिछले साल से थोडा ज्यादा है,हालाँकि अभी भी जो छात्र असफल है उनके पास एक मौका है वो मौका कम्पार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा दे कर अपना रिजल्ट बेहतर बना सकते है, उनको बस पहले से ज्यादा और भी कड़ी मेहनत और सही तरीको से पढना होगा

________________ CBSE Compartment Exam 2024 ( image source – AI generated Image )

CBSE Board Class 10th ,12th Compartment Exam 2024 Date

CBSE Compartment Exam 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) ने पिछले हफ्ते सीबीएसई 10वीं,12वीं के परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था, इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं के कुल छात्र पास प्रतिशत 93.60% जबकि कक्षा 12वीं का कुल प्रतिशत 87.98% रहा है. और सीबीएसई ने कक्षा 10वीं मे 1,32,000 और कक्षा 12वीं मे 122,000 से ज्यादा छात्रो को कम्पार्टमेंट ( CBSE Compartment Exam 2024 ) या सप्लीमेंट्री परीक्षा ( CBSE Supplementary Exam 2024 ) के लिए रखा है

सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट 2024 के साथ-साथ कम्पार्टमेंट या सप्लीमेंट्री बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीख जारी कर दी है | सीबीएसई 10वीं और 12वीं कम्पार्टमेंट की परीक्षा जुलाई 2024 को आयोजित की जाएंगी | सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने के बाद आप दे सकते है | हम ने इस आर्टिकल मे आप कैसे आवेदन कर सकते है इसके बारे मे एक सरल शब्दों मे बताया है जिसे आप पढ़ के घर से आप आवेदन कर सकते है |

CBSE Compartment Exam : कौन कर सकता है आवेदन

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले वे सभी छात्र जो एक या दो विषयों में असफल या फेल रहे हैं यानी उन्हें पासिंग मार्क्स से कम अंक मिले हैं, वे सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CBSE Compartment Exam 2024

CBSE Supplementary Exam 2024 : कब होगी परीक्षा

सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं संभवत 15 जुलाई, 2024 को हो सकती है, बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के दिन अपने बयान में कहा। बोर्ड मई के अंतिम सप्ताह में कंपार्टमेंट परीक्षा की अंतिम तिथि जारी करेगा।

CBSE compartment Exam 2024 के नियम और एग्जाम Pattern

सीबीएसई 12वीं कक्षा के उन छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करता है जो अपने बोर्ड परीक्षा में एक विषय में पास नहीं हुए थे। ये परीक्षाएं छात्रों को असफल या फेल हुए विषयों को पास करने और अपने पढाई को आगे बढ़ने का एक और मौका देती है |

CBSE class 12th compartment Exam 2024 के नियम निम्नलिखित है :-

  • आवेदन प्रक्रिया (Application Process) : कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने स्कूल से फॉर्म भरना होगा और अपने उन सभी विषयो को बारे मे बताना होगा जिसमे आप फेल हुए है |
  • Exam Pattern : कम्पार्टमेंट परीक्षा सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड के लिए समान पैटर्न ( Same Pattern ) का होगा जो बोर्ड परीक्षा मे अपने दिया था , परीक्षा 3 घंटे का होगा और छात्रो को same pattern के उत्तर देना होगा जैसे हो 12वीं के बोर्ड मे दिए थे |
  • Fees Structure : CBSE compartment Exam 2024 का फ़ीस उस विषय के आधार पर अलग-अलग होता है, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर fees structure है|
  • Admit Card : जिन छात्रो ने CBSE compartment Exam 2024 अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है उन्हें परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले उनका admit card जारी कर दिया जाएंगा |

How to apply for CBSE compartment Exam 2024

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन ऐसे करे :-

Step 1 – सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

Step 2- होम पेज पर मेन वेबसाइट पर क्लिक करे.

Step 3- इसके बाद सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म 2024 पर क्लीक करे.

Step 4- अब सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा आवेदन फॉर्म मे सभी जरुरी इनफार्मेशन सबमिट करे|

Step 5- अब आवेदन फीस को जमा करे उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.

Step 6 – अब कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करके रख ले |

______CBSE Compartment Exam 2024 ( online Apply )

ऊपर बताए गये तरीको से फॉर्म भर कर अपनी परीक्षा की तैयारी मे लग जाए . CBSE compartment Exam 2024 ( Direct Link ) डायरेक्ट लिंक

ऐसे ही जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे है|

इसे भी पढ़े /

Odisha 12th Result 2024: Unlock Your Success! Results Declared on 26th May ओडिशा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 26 मई को घोषित होगा |

“RBSE 12th Result 2024: SUCCESS AWAITS – Rajasthan Board Class 12 Result Out Today! easynews360”


“SSC JE Exam: SUCCESS BECKONS – Get Ready with Exam Dates, Registration, and More!”

SSC JE Exam

SSC JE Exam : Staff Service Commission के द्वारा junior Engineer ( Civil / Electrical / Mechanical ) की परीक्षा के लिए वर्ष 2024 मे कुल 996 पदों पर भर्ती जारी की गई है | जो भी स्टूडें इंजीनियरिंग के क्षेत्र मे सरकारी नौकरी करना चाहते है, वे अपने फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है, फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे मे निचे बताया गया है और रजिस्ट्रेशन से संबधित अंतिम तिथियों के बारे मे जानकारी दी गई है |

SSC JE की परीक्षा के 5 जून 2024 – 7 जून 2024 तक ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम ( Computer Based Test) से ली जाएगी, इस परीक्षा को पास करने के बाद student को पेपर 2 की परीक्षा देनी होगी, जिसका तैयारी student को पहले से ही शुरू कर देनी चाहिए | इस परीक्षा की तैयारी करने वाले candidates को सिलेबस देखकर अपनी तैयारी करना चाहिए और परीक्षा से पहले ही पुराने प्रश्न को हल करना चाहिए, साथ ही मे टेस्ट देकर भी अपना स्कोर चेक करते रहना चाहिए, जिससे की परीक्षा के समय कोई परेशानी न हो और आसानी से परीक्षा पास कर सके|

____SSC JE Exam

SSC JE की परीक्षा देने वाले candidates के पास सिविल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग से संबध डिग्री होनी चाहिए तभी वे इस परीक्षा का फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते है और इंजीनियरिंग के क्षेत्र मे सरकार के अलग- अलग विभागों मे नौकरी कर सकते है, SSC JE की परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है, जिसका प्रक्रिया पूरा करने के बाद candidates को SSC के द्वारा सरकारी नौकरी दिया जाता है और candidates अपना करियर बनाने मे सफलता प्राप्त होता है|

SSC JE Exam Important Date

SSC JE Exam 2024 से संबधित तिथियों को देखकर candidates को इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहिए और अंतिम तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए, परीक्षा से संबधित महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित है:-

Application Begin28 March 2024
Last Date for Apply Online18 April 2024
Last Date for Pay Exam Fee19 April 2024
Correction Date22 April 2024-23 April 2024
SSC JE Paper 1 Exam Date5 June 2024-7 June 2024
SSC JE Paper 2 Exam DateTo be Announced Soon

SSC JE Exam Application Fee

SSC JE Exam का रजिस्ट्रेशन करते समय candidates को कुछ फीस पेमेंट करना होगा, रजिस्ट्रेशन फीस से संबधित सूचनाएँ निम्नलिखित है :-

General / OBC / EWS Candidates₹100
SC / ST / PH Candidates₹0
All Category Female Candidates₹0

SSC JE Registration Process

SSC JE Exam का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने के लिए student को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निम्नलिखित तरीके को फॉलो करना होगा :-

Step 1:- सबसे पहले Staff Service Commission (SSC) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |

Step 2:- इसके बाद student को One Time Registration की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसमे student को Personal Details जैसे की नाम, आधार कार्ड नंबर, माता पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID आदि को भरकर Password Create करने के लिंक पर क्लिक करना होगा |

Step 3:- इसके बाद student को रजिस्ट्रेशन ईमेल ID और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा|

Step 4:- अब माँगी गई सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ को अपलोड करना होगा और रजिस्ट्रेशन के समय वेब कैमरे से लाइव फोटो लेकर अपलोड करना-होगा |

Step 5:- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस का पेमेंट ऑनलाइन करना होगा |

Step 6:- अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख ले |

ऊपर बताए तरीको से student रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन आसानी से कर सकते है, इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऊपर बताए ये सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन किए जा सकते है, student को अंतिम तिथि को ध्यान मे रखकर ही रजिस्ट्रेशन की परके=प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए | अपना रजिस्ट्रेशन डायरेक्ट ऑनलाइन करने के लिए Staff Service Commission की वेबसाइट के लिंक (ssc.gov.in ) पर क्लिक करे |

इसे भी देखे :-

Tech Burner Net Worth : Income, Age, Girlfriend

Tech Burner Net Worth : Income, Age, Girlfriend

Tech Burner Net Worth : YouTube की दुनिया मे आज कई सारे लोकप्रिय Creators है जिनकी संपती के बारे मे बहुत सारे लोग जानना चाहते है, इसलिए आज इसी YouTube की दुनिया से हम लोकप्रिय YoutTube Tech Burner के बारे मे जानकारी लेकर आए है |

अगर आप YouTube पर टेक्नोलॉजी विडियो देखते है तो आपने कभी न कभी Tech Burner की टेक्नोलॉजी से जुडी विडियो जरुर देखि होगी , YouTube पर Tech Burner टेक्नोलॉजी केटेगरी का एक सबसे लोकप्रिय चैनल मे से एक है, जिसे हर महीने करोड़ लोगो द्वारा देखा जाता है| ऐसे मे बहुत सारे लोग Tech Burner Net worth के बारे मे जानकारी लेना चाहते है|

इसलिए आज के इस पोस्ट मे हम आपको Tech Burner Net Worth के बारे मे बताने वाले है जिसके साथ हम Tech Burner के बारे मे कई अन्य चीजे भी जानेगें | इस पोस्ट के अंत तक बने रहे ताकि आपको Tech Burner की संपति के बारे मे जानकारी हो सके |

Tech Burner Net Worth
_____Tech Burner Net Worth

कौन है Tech Burner ?

Tech Burner भारत मे एक लोकप्रिय टेक YouTube और सोशल मिडिया इन्फ्लुन्सर है जिनका असली नाम Shlok shrivastav है| श्लोक का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली मे 3 दिसम्बर 1995 को हुआ था | इन्हें बचपन से ही टेक्नोलॉजी मे काफी इंटरेस्ट था, इसीकारण श्लोक ने साल 2014 मे Tech Burner नाम से अपना YouTube चैनल शुरू किया जिसमे इन्होंने टेक्नोलॉजी से जुडी विडियो अपलोड करनी शुरू की |

पर शुरुवाती समय मे इन्हें YouTube पर कुछ अच्छे व्यूज नही आते थे, साथ ही मे इनके की विडियो पर कॉपीराइट भी आया था जिसके कारण इन्हें कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा था | और श्लोक ने हार नही मानी और विडियो अपलोड करते गये|

Tech Burner Net Worth
____Tech Burner

जिसके कारण आज के समय मे श्लोक का YouTube चैनल Tech Burner भारत के सबसे बड़े Tech YouTube चैनल मे से एक है, और लगभग 11 मिलियन से भी अधिक लोगो ने Tech Burner के चैनल को Subscribe किया हुआ है| इसके आलावा सिर्फ YouTube की मदद से श्लोक ने अपने कई सारे बिजनेश भी बनाए है| जिसमे मे इनकी दो कंपनिया Overlays Clothing और Layers काफी लोकप्रिय |

Tech Burner Net Worth

अगर Tech Burner के Income Sources के बारे मे बात करे तो आज के समय मे इनके मुख्य कमाई के साधन है Tech Burner YouTube channel, Brand Deals, Instagram, Business Income आदि | इन सभी income sources की मदद से Tech Burner हर महीने लगभग 30 से 40 लाख रुपए कमाते है |

अब वही Tech Burner Net Worth के बारे मे बात करे तो रिपोर्ट्स के अनुसार Tech Burner की कुल संपति लगभग 22 से 24 करोड़ के आस पास है |

Tech Burner YouTube Income

Tech Burner YouTube Income
____Tech Burner YouTube Income

श्लोक shrivastav के YouTube चैनल Tech Burner पर आज के समय मे लगभग 11.4 मिलियन से अधिक Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैऔर इनकी हर विडियो पर लगभग 10 लाख के करीब व्यूज आते है| साथ ही मे इनकी सभी विडियो को लोगो द्वारा खूब प्यार भी किया जाता है|

अब अगर Tech Burner YouTube Income की बात करे तो सिर्फ अपने इस चैनल की मदद से Tech Burner महीने का लगभग 6 से 8 लाख रुपए कमाते है | वही अपने YouTube चैनल पर एक ब्रांड डील करने का Tech Burner 10 लाख रुपए तक चार्ज करते है |

Tech Burner Instagram Income

____Tech Burner Instagram Income

YouTube के आलावा Instagram प्लेटफार्म पर भी टेक बर्नर काफी एक्टिव रहते है और instagram पर रील्स के माध्यम से वो टेक्नोलॉजी से जुडी विडियो अपने followers के साथ शेयर करते है | जिसके कारण आज के समय मे Tech Burner के Instagram पर लगभग 4 मिलियन से अधिक followers इनके साथ जुड़े हुए है |

अब अगर Tech Burner Instagram Income के बारे मे बात करे तो instagram पर एक ब्रांड डील करने का Tech Burner 5 से 6 लाख रुपए चार्ज करते है |

Tech Burner Girlfriend

अगर Tech Burner Girlfriend की बात करे तो इन्टरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार इनकी Girlfriend का नाम Siddhi Bhardwaj है|

हम आशा करते है की इस पोस्ट से आपको Tech Burner Net Worth के बारे मे जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी Tech Burner Net Worth के बारे मे जानकारी मिल सके |

इसे भी पढ़े |

UP Free Laptop 2024 : यूपी फ्री लैपटॉप के लिए सभी छात्रों को तुरंत करना होगा रजिस्ट्रेशन जानिए आवदेन करने की प्रक्रिया

UP Free Laptop 2024

UP Free Laptop 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा फ्री लैपटॉप वितरण करने के लिए सरकार ने 1800 करोड़ रुपया का बजट बनया है UP Free Laptop 2024 योजना मे आवेदन के लिए 12वी पास छात्रो को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा ,फ्री लैपटॉप योजना का लाभ केवल 12वीं पास मे 65% से 70% अंक आने पर ही छात्रो को फ्री लैपटॉप वितरण किया जाएगा यूपी बोर्ड मे इंटरमीडिएट के पास छात्रो को फ्री लैपटॉप वितरण किया जाएगा और 10वीं पास छात्रो को स्मार्टफ़ोन या टेबलेट वितरण किया जाएगा , जिन छात्रो ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नही किया है तो जल्दी ही अपना रजिस्ट्रेशन कर ले.

UP Free Laptop 2024
UP Free Laptop 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने फ्री लैपटॉप योजना की शुरुआत की है यूपी बोर्ड मे 10वीं और 12वीं पास के छात्रो को पुरस्कार दिया जाता है इस साल भी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी छात्रो को जिन्होंने इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा मे अच्छे से पास किया है उन सभी छात्रो को उत्तर प्रदेश सरकार फ्री लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन वितरण करेगी इसके लिए सभी छात्रो को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया हम आपको इस आर्टिकल के अंदर बता देंगे अभी तक जिन छात्रो ने अपना फॉर्म ऑनलाइन नही भरा है तो जल्द से जल्द अपना फॉर्म भर ले स्कूल के माध्यम से उनको फ्री लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन वितरण किए जाएंगे |

UP Free Laptop 2024 योजना की मुख्य विशेषताए

UP Free Laptop 2024 : 10वीं और 12वीं पास करने के बाद छात्रो को उच्च शिक्षा के लिए लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन की जरूरत होती है वह अपनी आर्थिक परिस्थितीयो के कारण लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन नही खरीद पाते है, इसलिए उनकी पढाई अधूरी हो जाती है इसलिए सरकार ने जो छात्र 10वीं और 12वीं के टॉपर होंगे और उनके अंक 65% से ऊपर होंगे उनको सरकार के द्वारा फ्री लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन देगी , ताकि वह छात्र अपना भविष्य बना सके उनको आगे की पढाई करने के लिए उनको फ्री लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन की बहुत जरुरत होती है,UP Free Laptop 2024 योजना मे आवेदन के लिए 12वी पास छात्रो को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन (UP free Laptop Registration ) करना होगा |

UP Free Laptop 2024 Important Document

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • बैंक IFSC कोड
  • हस्ताक्षर
  • ईमेल आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • 10वीं पास का मार्कशीट
  • 12वीं पास का मार्कशीट

UP Free Laptop 2024 Eligibility Criteria

  • फ्री लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन टैबलेट मे आवदेन करने के लिए उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • UP Free Laptop योजना का लाभ केवल उन्ही छात्रो को मिलेगा जो वर्तमान समय मे आईटीआई , पॉलिटेक्निक,डिप्लोमा की पढाई कर रहे है तो,
  • यदि आपके परिवार मे कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी के पद पर है तो आपको फ्री लैपटॉप योजना का लाभ नही मिलेगा.
  • परिवार मे साल की आय 2 लाख 50 हजार रुपया से कम होनी चाहिए.
  • जिन छात्रो के कक्षा 10वीं मे 65% से अंक से ऊपर प्राप्त किए है उनको स्मार्टफ़ोन और टैबलेट दिया जाएगा |
  • जिन छात्रो के कक्षा 12वीं मे 65% से अंक से ऊपर प्राप्त किए है उनको फ्री लैपटॉप दिया जाएगा |
  • जिन छात्रो ने फ्री लैपटॉप स्मार्टफ़ोन और टैबलेट के लिए अपना आवदेन किया है उन सभी छात्रो को स्कूल के द्वारा फ्री लैपटॉप और टैबलेट दिया जाएंगे |

इसे भी पढ़े/

EXCELLENCE REWARDED: CG Board Exam Result 2024 Out Now – Get Your Scorecard Today!”


MS Dhoni Car Collection: शानदारऑफरोडिंग बादशाह जो हर कोई हो जाएगा दीवाना

“MANOJ DEY’S FINANCIAL FORTUNE: Manoj Dey Net Worth Revealed – A Testament to Hard Work and Success!

“CELEBRATE SUCCESS: WBCHSE HS Result 2024 Out Today – Check Your Score Now!”

WB HS Result 2024

WBCHSE HS Result 2024 : पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वी का रिजल्ट आज होगी जारी | वेस्ट बंगाल काउंसिल of हायर सेकेंडरी एजुकेशन आज दोपर 1 बजे 12वी का रिजल्ट जारी करेगा | student अपना 12वी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in या wbresults.nic.in पे देख सकते है|

HS result 2024
HS result 2024

बोर्ड द्वारा वेस्ट बंगाल 12वी रिजल्ट का लिंक दोपर 3 ब्ज३ से वेबसाइट पे एक्टिव किया जाएगा, जिसके बाद student अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे | छात्रो को ओरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट 10 मई से स्कूल मे मिलेगा | वेस्ट बंगाल काउंसिल of हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE ) ने वेस्ट बंगाल कक्षा 12वी बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक किया था | इससे पहले वेस्ट बंगाल 10वी का रिजल्ट जारी किया जा चूका है जिसमे 86.13 फीसदी student पास हुए | कुल 9,12,598 छात्र परीक्षा मे सामिल हुए थे | , जिनमे 4,03,900 लड़के और 5,08,698 लडकिया थी|

WB HS Result 2024 : इस बार WB 12वी रिजल्ट अच्छा आने की उम्मीद है | नतीजे wbchse.wb.gov.in या wbresults.nic.in पर जा चेक किए जा सकेंगे | पिछले साल कुल पास प्करतिशत 89.25 फीसदी रहा था | इस बार इससे ऊपर जाने के आसार है |

WB HS Result 2024 : प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए WB 12वी रिजल्ट जारी होगा

WB HS Result 2024 : WBCHSE आज दोपर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए WB 12वी रिजल्ट जरी करेगा | परीक्षा परिणाम देखने और डाउनलोड करने का लिंक दोपर 3बजे live कर दिया जाएगा | 10 मई से परिषद के चार क्षेत्रीय कार्यालयों सहित 55 वितरण केंद्रो से मार्कशीट और सर्टिफिकेट की hardcopy दी जाएगी |

WB HS Result 2024 : WBCHSE HS रिजल्ट इन वेबसाइट पर होगी जारी

WB HS Result 2024 पश्चिम बंगाल WB 12वी रिजल्ट इन वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा |

WB HS Result 2024 : 8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को 12वी रिजल्ट का इंतजार

WB HS Result 2024 : पश्चिम बंगाल एचएस रिजल्ट की घोषणा कुछ घंटो बाद होने वाली है | 8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को 12वी की परीक्षा दी थी | रिजल्ट दोपर 1बजे प्रेस कॉन्फ्रेस मे घोषित होने के बाद लिंक 3 बजे एक्टिव किया जाएगा | इसके बाद स्टूडेंट्स रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर पायेंगे |

WBCHSE HS Result 2024 : WB 12वी रिजल्ट ऐसे चेक करे

WBCHSE HS Result 2024 :WB 12वी रिजल्ट को देखने के निम्नलिखित तरीके है :-

  • WBCHSE की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाए |
  • होम पेज पर उच्च माध्यमिक रिजल्ट 2024 या हायर सेकेंडरी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे |
  • जरुरी जानकारी देने के बाद सबमिट करे |
  • आपका रिजल्ट अगले पेज पर दिखेगा |
  • रिजल्ट चेक करे और डाउनलोड करे |

ऐसी ही एजुकेशन रिलेटेड और लेटेस्ट news के लिए हमको फॉलो करे और अपने करीबी दोस्तों को शेयर जरुर करेeasynews360 team के तरफ से अगर कोई गलती हुई हो तो कमेंट करके हमे जरुर बताये और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook page और YouTube पे हमे फॉलो करे – धन्यवाद

/ इसे भी पढ़े /

/ You might also like /

Mahindra XUV 3XO

https://easynews360.com/web-stories

MS Dhoni Car Collection: शानदारऑफरोडिंग बादशाह जो हर कोई हो जाएगा दीवाना

“UNLOCK YOUR FUTURE: Download COMEDK Exam Date ,ADMIT Card 2024 Now!”

“UNLOCK YOUR FUTURE: Download COMEDK Exam Date ,ADMIT Card 2024 Now!”

COMEDK Exam Date

COMEDK Exam Date 2024 : Consortium of Medical , Engineering and Dental Colleges of Karnataka (COMEDEK) के द्वारा ली जाने वाली Under Graduate Entrance Test ( UGET ) की परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 7 मई 2024 को जारी किया जाएगा, जिस स्टूडेंट्स को यह परीक्षा देनी है वे निचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है, इस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जो निचे बताए गए है |

इस परीक्षा को देने के बाद students को ग्रेजुएशन की पढाई करने के लिए COMEDK के institute मे एडमिशन मिल सकता है, जिस स्टूडेंट्स को मेडिकल,इंजीनियरिंग आदि से ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करनी है, वे इस संस्था मे एडमिशन लेकर अपना करियर बना सकते है | COMEDK UGET की परीक्षा कर्नाटक के लगभग 190 गैर सहायता प्राप्त निजी सस्थाओ मे प्रवेश करने के लिए है, जंहा से student अपने इंजीनियरिंग ,मेडिकल आदि की पढाई पूरी कर सकते है |

COMEDK Exam UGET 2024 Overview

COMEDK UGET की परीक्षा से संबधित कुछ जानकारी :-

———COMEDK Member Institution List

COMEDK Exam Date & Time 2024

COMEDK Exam Date ,12 मई 2024 निर्धारित की गई है, यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा ( Computer Based Exam ) है, जिससे student को ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड मे दिए गए केंद्रो के पता पर जाकर परीक्षा देनी होगी इस परीक्षा को तिन समय मे किया जाएगा |

  • सुबह का समय (Morning Slot ) :- 8:30 AM to 11:30 AM
  • दोपहर का समय (Afternoon Slot ):- 1:00 PM to 4:00 PM
  • शाम का समय (Evening Slot ):- 5:30 PM to 8:30 PM

COMEDK Test Pattern

COMEDK Test Pattern के बारे मे जानकारी COMEDK Exam Date के पहले ही जान लेनी चाहिए या कोई भी एग्जाम से पहले उसके exam pattern को जानना बहुत ही जरुरी होता है, जिससे की परीक्षा मे कोई परेशानी न हो |

______COMEDK Exam Date & Time

यह परीक्षा केवल इंग्लिश (Only English ) मे होगी और इस परीक्षा के कुल अंक 180 होंगे और गलत उत्तर होने पर नेगेटिव मार्किंग कम से कम काटी जाएगी, यह परीक्षा कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा ( Computer Based Exam ) है, जिसे ऑनलाइन देना होगा |

COMEDK UGET Exam Syllabus

COMEDK UGET की परीक्षा मे Physics, Chemistry और Mathematics से कुल 180 बहुविकल्पी प्रश्न ( Multiple Choice question ) पूछे जाते है, जो की कक्षा 12 के लेवल के प्रश्न होते है, इस परीक्षा की तैयारी के लिए student को सिलेबस अच्छे से तैयार करके जाना चाहिए, जिससे परीक्षा मे प्रश्न आसानी से कर सकेंगे और ज्यादा से ज्यादा प्रश्न को हल करके जाना चाहिए, जिससे परीक्षा मे पूछे गए प्रश्न आसानी से कर सकेंगे और ज्यादा से ज्यादा प्रश्न को हल करके यह परीक्षा अच्छे मार्क्स से पास कर सकेंगे | डिटेल मे सिलेबस देखने के लिए निचे दिए गए PDF के लिंक पर क्लिक करे |

  • Physics Detail SyllabusPDF
  • Chemistry Detail Syllabus PDF
  • Mathematics Detail SyllabusPDF

COMEDK Exam Fee Details

COMEDK Exam Fee का पेमेंट रजिस्ट्रेशन के समय ही करना होगा , COMEDK UGET की परीक्षा का फ़ीस Rs 1800 है, जिसे पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते समय करना होगा |

COMEDK Admit Card को डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है :-

Step 1:- सबसे पहले की COMEDK के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |

Step 2:- अब आपको होम पेज पर COMEDK UGET Admit Card 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा |

Step 3:- इसके बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

Step 4:- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसको डाउनलोड करने प्रिंटआउट निकाल कर रख ले |

ऊपर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है, इसे एडमिट कार्ड मे student का फोटो, सिग्नेचर, परीक्षा केंद्र, विषय का कोड आदि संबधित जानकारी दी जाती है, इस एडमिट कार्ड के साथ ही महत्वपूर्ण जानकारी भी जारी की जाती है , जिसको COMEDK exam date से पहले पढ़ कर जाना चाहिए | अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक ( Direct Link ) ( comedk.org ) पर क्लिक करे |

COMEDK Exam 2024 मे से संबधित महत्वपूर्ण लिंक –

इसे भी देखे :-

/ You Might also like this /

Railway Recruitment boards (RRBs ) ने notification जारी किया है और रजिस्ट्रेशन शुरू NTPC graduate – level posts. 60 Years of Innovation: Celebrating the Legacy of the IBM System/360 Mainframe Budget 2024 : New Tax Regime Vs Old Tax Regime YouTube Outrage : Users परेशान, वीडियो गायब Top 3 Laptops Every Student Needs to Succeed!
Railway Recruitment boards (RRBs ) ने notification जारी किया है और रजिस्ट्रेशन शुरू NTPC graduate – level posts. 60 Years of Innovation: Celebrating the Legacy of the IBM System/360 Mainframe Budget 2024 : New Tax Regime Vs Old Tax Regime YouTube Outrage : Users परेशान, वीडियो गायब Top 3 Laptops Every Student Needs to Succeed!