UP Board Original Marksheet 2024: जानें कब मिलेगी आपको 10वीं और 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट

UP Board Original Marksheet

UP Board Original Marksheet 2024 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 20 अप्रैल 2024 को 10वीं और 12वीं कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट घोषित होने के बाद अब 55 लाख से अधिक छात्र अपनी ओरिजिनल मार्कशीट का इंतजार कर रहे हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ये मार्कशीट छात्रों तक कब और कैसे पहुंचेगी।

कक्षा 10वीं और 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट अब विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों को भेज दी गई हैं। प्रयाग, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर और बरेली के क्षेत्रीय कार्यालयों में 12वीं की मार्कशीट पहले ही पहुंचा दी गई हैं। अब ये मार्कशीट संबंधित जिलों के सभी स्कूलों में भेजी जाएंगी, जहां से छात्र अपनी मार्कशीट ले सकेंगे।

UP Board Original Marksheet Update 2024

UP Board Original Marksheet : छात्रो के लिए एक बड़ी खुशखबरी है और वो ये है की मार्कशीट वितरण में देरी के बावजूद यूपी बोर्ड ने प्रक्रिया तेज कर दी है। 10वीं की परीक्षा में कुल 29,47,335 छात्र शामिल हुए थे, जबकि 12वीं में यह संख्या 25 लाख थी। सभी छात्रों को जल्द ही अपनी मार्कशीट प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। क्षेत्रीय कार्यालयों में मार्कशीट पहुंचा दी गई हैं और अब स्कूल स्तर पर वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी।

UP Board 10th and 12th Marksheet

UP Board Original Marksheet
_____UP Board Original Marksheet ( source – AI generated Image )

UP Board Original Marksheet : जैसे की आपको पता होगा ही यूपी बोर्ड ने 20 अप्रैल 2024 को 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए थे। 10वीं में कुल 89.55% छात्र पास हुए, जबकि 12वीं में 82.60% छात्र पास हुए। 10वीं की परीक्षा में प्राची निगम ने 600 में से 591 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया था। प्राची सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। जिसने टॉप करके अपने परिवार और कॉलेज का नाम रोशन किया है पुरे UP मे इसे ये पता चलता है की अब लडकियों को मौका मिल रहा है पढने का और उसमे वो बहुत ज्यादा अच्छा कर रही है |

UP Board Toppers 2024

फतेहपुर की देवी का सोनकर ने 98.33% अंक पाकर पूरे उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यूपी बोर्ड के चार छात्रों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। शुभम वर्मा ने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर 97.8% अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है। शुभम भी सीतापुर के महमूदाबाद स्थित सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र हैं। अब सबको अपना ओरिजिनल मार्कशीट का इंतजार है जो की जल्दी ही आने वाला है |

UP Board Original Marksheet : का इंतजार अब ख़त्म

UP Board Original Marksheet : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद अब छात्रों को अपनी ओरिजनल मार्कशीट का इंतजार है। लेकिन, अब यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। स्कूल स्तर पर मार्कशीट भेज दी गई हैं और छात्रों को जल्द ही मिल जाएंगी अपनी ओरिजिनल मार्कशीट आप अपने कॉलेज या स्कूल पे जा कर पता कर सकते है।

इसे भी पढ़े /


जॉब updates

Railway Recruitment boards (RRBs ) ने notification जारी किया है और रजिस्ट्रेशन शुरू NTPC graduate – level posts. 60 Years of Innovation: Celebrating the Legacy of the IBM System/360 Mainframe Budget 2024 : New Tax Regime Vs Old Tax Regime YouTube Outrage : Users परेशान, वीडियो गायब Top 3 Laptops Every Student Needs to Succeed!