Coast Guard Navik Yantrik Vacancy: JOIN THE ELITE FORCE – 12th Pass Can Apply for Navik and Yantrik Posts

Coast Guard Navik Yantrik Vacancy

Coast Guard Navik Yantrik Vacancy: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका! इंडियन कोस्ट गार्ड ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नाविक और यांत्रिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 320 पदों पर निकली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 जून 2024 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 3 जुलाई 2024 तक है।

Coast Guard Navik Yantrik Vacancy : महत्वपूर्ण जानकारी

Coast Guard Navik Yantrik Vacancy

Coast Guard Navik Yantrik Vacancy ने अपने notification मे बताया है इस बार की भर्ती मे कुल पद 320 होंगे जिसमे से नाविक पद (GD) : 260 पद है और यांत्रिक के लिए 60 पद है

कुल पद: 320

  • नाविक (GD): 260 पद
  • यान्त्रिक: 60 पद

आवेदन शुल्क

इंडियन कोस्ट गार्ड ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नाविक और यांत्रिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क बहुत ही कम रखी गयी है

  • सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस (General,OBC और EWS ) के लिए : ₹300 है
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (ST और SC ) के लिए : निशुल्क है

Coast Guard Navik Yantrik Vacancy : आयु सीमा ( Age Limit )

Coast Guard Navik Yantrik Vacancy के लिए आयु सीमा कुछ इस प्रकार है ;-

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 22
  • वर्षजन्म तिथि: 1 मार्च 2003 से 28 फरवरी 2007 (दोनों तिथियां शामिल)

Coast Guard Navik Yantrik Vacancy :शैक्षणिक योग्यता

इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता के बारे मे बताया गया आधिकारिक नोटिस मे और वो कुछ इस प्रकार है –

  • नाविक पद: 12वीं पास गणित और भौतिक विज्ञान के साथ
  • यान्त्रिक पद: संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा

चयन प्रक्रिया

इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है ;-

  • कंप्यूटर बेस्ड एक्जाम (computer based exam)
  • फिजिकल एग्जाम (Physical Exam)
  • अनुकूलनशीलता एग्जाम (Adaptability Exam )
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)
  • मेडिकल परीक्षा ( Medical examination)

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन पत्र में सही जानकारी भरने के बाद, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें। आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

आवेदन की अंतिम तिथि: 3 जुलाई 2024

How to apply for Coast Guard Navik Yantrik Vacancy

Indian Coast Guard Recruitment के लिए आपको नीचे बताए गये तरीको से करे सकते है यह तरीका बहुत ही सरल है :-

  1. सबसे पहले इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. फिर उसके बाद नोटिफिकेशन पढ़ें और आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  3. फिर फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  4. उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  5. प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Direct Link For apply

आवेदन फॉर्म शुरू: 13 जून 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 3 जुलाई 2024
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करे
ऑनलाइन आवेदन: यंहा से करे

ऐसे ही ऑटोमोबाइल न्यू car लांच ,date, रेंज और government जॉब ,एडमिट कार्ड , सिलेबस , लास्ट date , रजिस्ट्रेशन, की नई जानकारी चाहते है तो आप हमारे व्हात्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जरुर जुड़े जिसे आपको कोई भी notification आपसे ना छूटे |

इसे भी पढ़े /

जॉब अपडेट के हमसे जुड़े हमारे टेलीग्राम और व्हात्सप्प ग्रुप से जुड़े

.टॉप वेब stories

UP Police Constable Re Exam Date 2024: कब होगी दोबरा परीक्षा? जानिए संपूर्ण जानकारी!

UP Police Constable

UP Police Constable: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि का राज्य के लाखों candidates बहुत दिन से इंतजार कर रहे हैं। UP Police Recruitment and Promotion Board ने अभी तक आधिकारिक notification जारी नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि बहुत जल्द परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी जाएगी। इस आर्टिकल में हम यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको बतायेंगे।

______UP Police Constable Re-Exam Date

UP Police Constable भर्ती 2024 में कितने पद के लिए होंगे?

police up bharti परीक्षा 2024 के जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,000 से ज्यादा कांस्टेबल पदों पर भर्ती की जाएगी। पिछली बार 60,244 पदों पर भर्ती की गई थी। इस बार भी पदों की संख्या के बारे में स्पष्ट जानकारी परीक्षा तिथि से पहले दे दी जाएगी।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता

अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको 10वीं पास होना जरूरी है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पात्र हैं। सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है।

विधानसभा सचिवालय : GOLDEN OPPORTUNITY ALERT: 8th Pass Candidates Wanted for विधानसभा सचिवालय Secretariat Jobs – Apply Now and Shine

UP Police Constable भर्ती परीक्षा 2024: नई date कब आएगा ?

UP Police Constable : फरवरी 2024 में आयोजित यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी। इसकी घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने की थी। तब से सभी candidates नई परीक्षा date का इंतजार कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा जुलाई के अंत या अगस्त 2024 में आयोजित की जा सकती है। सभी candidates नियमित समय से आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते है

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा एडमिट कार्ड

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आमतौर पर, एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले जारी की जाती हैं।

अधिक जानकारी के up police के आधिकारिक वेबसाइट पे जाये – ऑफिसियल वेबसाइट

ऐसे ही government जॉब ,एडमिट कार्ड , सिलेबस , लास्ट date , रजिस्ट्रेशन, की नई जानकारी चाहते है तो आप हमारे व्हात्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जरुर जुड़े जिसे आपको कोई भी notification आपसे ना छूटे |

इसे भी पढ़े /

जॉब अपडेट के हमसे जुड़े हमारे टेलीग्राम और व्हात्सप्प ग्रुप से जुड़े

.टॉप वेब stories

विधानसभा सचिवालय : GOLDEN OPPORTUNITY ALERT: 8th Pass Candidates Wanted for विधानसभा सचिवालय Secretariat Jobs – Apply Now and Shine

विधानसभा सचिवालय

विधानसभा सचिवालय ने अपने बेहतरीन कर्मचारियों की तलाश में नया विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती में 8वीं और 10वीं पास उम्मीदवारों को मौका मिल रहा है। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन मोड से आवेदन किया जा सकता है और आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून है।

विधानसभा सचिवालय
______________________विधानसभा सचिवालय भर्ती

अवसर का लाभ उठाएँ

 विधानसभा सचिवालय ने 8वीं कक्षा की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों से विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए एक अधिसूचना (Notification) जारी की है। चाहे आप क्लर्क, चपरासी या अन्य प्रशासनिक भूमिकाओं में काम करना चाहते हों, यह भर्ती आपके करियर की यात्रा शुरू करने के लिए विभिन्न अवसर प्रदान करती है। 

विधानसभा सचिवालय भर्ती आवेदन शुल्क और आयु सीमा

आवेदन शुल्क और आयु सीमा: सामान्य श्रेणी (general category ) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी (SC), एसटी(ST), ईडब्ल्यूएस(EWS), ओबीसी (OBC), भूतपूर्व सैनिक और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष है, जिसकी गणना 30 जून, 2024 के आधार पर की जाएगी।

विधानसभा सचिवालय भर्ती शैक्षणिक योग्यता

विभिन्न पदों के लिए आवेदकों की शैक्षिक योग्यता अलग-अलग हो सकती है, लेकिन कम से कम 8वीं कक्षा पास होना आवश्यक है, अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पे जा कर देख सकते है|

विधानसभा सचिवालय भर्ती चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया:
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा ( written ) , साक्षात्कार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।

विधानसभा सचिवालय भर्ती आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया:
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें, उसमें आवश्यक जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज के साथ एक लिफाफे मे भरे और फॉर्म मे दिए गये एड्रेस पर भेज दे और धयान रखे की आखिरी date से पहले फॉर्म मे दिए गये एड्रेस पे पहुच जाना चाहिए ।

Vidhan Sabha Vacancy Check

आवेदन पत्र प्रारंभ (Application Form Start ) : 7 जून 2024

आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date of Application ): 30 जून 2024

आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification ): डाउनलोड करें

आवेदन पत्र (Application Form ) : यहाँ से आवेदन करें

ऐसे ही government जॉब ,एडमिट कार्ड , सिलेबस , लास्ट date , रजिस्ट्रेशन, की नई जानकारी चाहते है तो आप हमारे व्हात्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जरुर जुड़े जिसे आपको कोई भी notification ना छूटे |

इसे भी पढ़े /

जॉब अपडेट /

.टॉप वेब stories

.

आपका इंतजार हुआ खत्म : PM Kisan Yojana 17वीं किस्त 2024 – का पैसा आ गया अभी करे चेक

PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana : मध्य प्रदेश के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीएम किसान योजना के तहत देशभर के किसानों को हर 4 महीने में 3 किस्तों में 2000 रुपये उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं। इस योजना के तहत सभी पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये मिलते हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की जमीन है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा किया जाता है।

 PM Kisan Yojana
आपका इंतजार हुआ खत्म : PM Kisan Yojana 17वीं किस्त 2024 – का पैसा आ गया अभी करे चेक

PM Kisan Yojana : 17वीं किस्त कब जारी होगी?

PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना की पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच जारी की जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जल्द ही किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये भेजेगी। जुलाई की किस्त का पैसा पहले सप्ताह में किसानों के खातों में ट्रांसफर होने की उम्मीद है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

सभी किसानों के लिए e-KYC अपडेट अनिवार्य

PM Kisan Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को अपने बैंक खाते अपडेट करने होंगे और e-KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी।e-KYC अपडेट न करने वाले किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त नहीं मिलेगी। जिन किसानों ने अभी तक e-KYC अपडेट नहीं किया है, वे जुलाई के पहले सप्ताह से पहले अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या अपने बैंक मे भी जा कर करा सकते है अपना e-KYC अपडेट |

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने एक बयान जारी कर सभी किसानों से 5 जून से 20 जून के बीच अपना e-KYC अपडेट करने का अनुरोध किया है। जिन किसानों ने e-KYC पूरा नहीं किया है, वे तुरंत अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकरe-KYC अपडेट करवा लें, ताकि 2000 रुपये आपको सही समय पर हो सके। अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि: 20 जून तक अपडेट करें अपना e-KYC

PM Kisan Yojana के तहत सभी किसानों के लिए e-KYC अपडेट करने की अंतिम तिथि 20 जून है। यह महत्वपूर्ण है कि किसान e-KYC प्रक्रिया को पूरा करें ताकि वे 2000 रुपये की पेमेंट से वंचित न हों। सूचित रहें और पीएम किसान योजना के लाभ को जारी रखने के लिए अपना e-KYC समय पर अपडेट करें।

इसे भी पढ़े /

जॉब updates /

UP Board Original Marksheet 2024: जानें कब मिलेगी आपको 10वीं और 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट

UP Board Original Marksheet

UP Board Original Marksheet 2024 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 20 अप्रैल 2024 को 10वीं और 12वीं कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट घोषित होने के बाद अब 55 लाख से अधिक छात्र अपनी ओरिजिनल मार्कशीट का इंतजार कर रहे हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ये मार्कशीट छात्रों तक कब और कैसे पहुंचेगी।

कक्षा 10वीं और 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट अब विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों को भेज दी गई हैं। प्रयाग, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर और बरेली के क्षेत्रीय कार्यालयों में 12वीं की मार्कशीट पहले ही पहुंचा दी गई हैं। अब ये मार्कशीट संबंधित जिलों के सभी स्कूलों में भेजी जाएंगी, जहां से छात्र अपनी मार्कशीट ले सकेंगे।

UP Board Original Marksheet Update 2024

UP Board Original Marksheet : छात्रो के लिए एक बड़ी खुशखबरी है और वो ये है की मार्कशीट वितरण में देरी के बावजूद यूपी बोर्ड ने प्रक्रिया तेज कर दी है। 10वीं की परीक्षा में कुल 29,47,335 छात्र शामिल हुए थे, जबकि 12वीं में यह संख्या 25 लाख थी। सभी छात्रों को जल्द ही अपनी मार्कशीट प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। क्षेत्रीय कार्यालयों में मार्कशीट पहुंचा दी गई हैं और अब स्कूल स्तर पर वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी।

UP Board 10th and 12th Marksheet

UP Board Original Marksheet
_____UP Board Original Marksheet ( source – AI generated Image )

UP Board Original Marksheet : जैसे की आपको पता होगा ही यूपी बोर्ड ने 20 अप्रैल 2024 को 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए थे। 10वीं में कुल 89.55% छात्र पास हुए, जबकि 12वीं में 82.60% छात्र पास हुए। 10वीं की परीक्षा में प्राची निगम ने 600 में से 591 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया था। प्राची सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। जिसने टॉप करके अपने परिवार और कॉलेज का नाम रोशन किया है पुरे UP मे इसे ये पता चलता है की अब लडकियों को मौका मिल रहा है पढने का और उसमे वो बहुत ज्यादा अच्छा कर रही है |

UP Board Toppers 2024

फतेहपुर की देवी का सोनकर ने 98.33% अंक पाकर पूरे उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यूपी बोर्ड के चार छात्रों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। शुभम वर्मा ने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर 97.8% अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है। शुभम भी सीतापुर के महमूदाबाद स्थित सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र हैं। अब सबको अपना ओरिजिनल मार्कशीट का इंतजार है जो की जल्दी ही आने वाला है |

UP Board Original Marksheet : का इंतजार अब ख़त्म

UP Board Original Marksheet : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद अब छात्रों को अपनी ओरिजनल मार्कशीट का इंतजार है। लेकिन, अब यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। स्कूल स्तर पर मार्कशीट भेज दी गई हैं और छात्रों को जल्द ही मिल जाएंगी अपनी ओरिजिनल मार्कशीट आप अपने कॉलेज या स्कूल पे जा कर पता कर सकते है।

इसे भी पढ़े /


जॉब updates

CBSE Compartment Exam 2024 : सीबीएसई 10वीं,12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा की तारीख जारी, 15 जुलाई को होगी परीक्षा

CBSE Compartment Exam 2024

CBSE Compartment Exam 2024 : CBSE Supplementary Exam 2024 for class 10th,12th बोर्ड परीक्षा मे फेल होने वाले छात्रो के लिए कम्पार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख जारी कर दी है | ये परीक्षा केवल उन्ही छात्रो के लिए है जो किसी भी विषय मे फेल है या कम अंक पाए है वो ये परीक्षा दे कर अपना रिजल्ट अच्छा कर सकते है |

इस साल सीबीएसई 10वीं,12वीं के परीक्षा मे 39 लाख candidates ने परीक्षा दी थी, और 12वीं परीक्षा मे पास होने वाले 87.98% छात्रों है जो की पिछले साल से थोडा ज्यादा है,हालाँकि अभी भी जो छात्र असफल है उनके पास एक मौका है वो मौका कम्पार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा दे कर अपना रिजल्ट बेहतर बना सकते है, उनको बस पहले से ज्यादा और भी कड़ी मेहनत और सही तरीको से पढना होगा

________________ CBSE Compartment Exam 2024 ( image source – AI generated Image )

CBSE Board Class 10th ,12th Compartment Exam 2024 Date

CBSE Compartment Exam 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) ने पिछले हफ्ते सीबीएसई 10वीं,12वीं के परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था, इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं के कुल छात्र पास प्रतिशत 93.60% जबकि कक्षा 12वीं का कुल प्रतिशत 87.98% रहा है. और सीबीएसई ने कक्षा 10वीं मे 1,32,000 और कक्षा 12वीं मे 122,000 से ज्यादा छात्रो को कम्पार्टमेंट ( CBSE Compartment Exam 2024 ) या सप्लीमेंट्री परीक्षा ( CBSE Supplementary Exam 2024 ) के लिए रखा है

सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट 2024 के साथ-साथ कम्पार्टमेंट या सप्लीमेंट्री बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीख जारी कर दी है | सीबीएसई 10वीं और 12वीं कम्पार्टमेंट की परीक्षा जुलाई 2024 को आयोजित की जाएंगी | सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने के बाद आप दे सकते है | हम ने इस आर्टिकल मे आप कैसे आवेदन कर सकते है इसके बारे मे एक सरल शब्दों मे बताया है जिसे आप पढ़ के घर से आप आवेदन कर सकते है |

CBSE Compartment Exam : कौन कर सकता है आवेदन

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले वे सभी छात्र जो एक या दो विषयों में असफल या फेल रहे हैं यानी उन्हें पासिंग मार्क्स से कम अंक मिले हैं, वे सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CBSE Compartment Exam 2024

CBSE Supplementary Exam 2024 : कब होगी परीक्षा

सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं संभवत 15 जुलाई, 2024 को हो सकती है, बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के दिन अपने बयान में कहा। बोर्ड मई के अंतिम सप्ताह में कंपार्टमेंट परीक्षा की अंतिम तिथि जारी करेगा।

CBSE compartment Exam 2024 के नियम और एग्जाम Pattern

सीबीएसई 12वीं कक्षा के उन छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करता है जो अपने बोर्ड परीक्षा में एक विषय में पास नहीं हुए थे। ये परीक्षाएं छात्रों को असफल या फेल हुए विषयों को पास करने और अपने पढाई को आगे बढ़ने का एक और मौका देती है |

CBSE class 12th compartment Exam 2024 के नियम निम्नलिखित है :-

  • आवेदन प्रक्रिया (Application Process) : कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने स्कूल से फॉर्म भरना होगा और अपने उन सभी विषयो को बारे मे बताना होगा जिसमे आप फेल हुए है |
  • Exam Pattern : कम्पार्टमेंट परीक्षा सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड के लिए समान पैटर्न ( Same Pattern ) का होगा जो बोर्ड परीक्षा मे अपने दिया था , परीक्षा 3 घंटे का होगा और छात्रो को same pattern के उत्तर देना होगा जैसे हो 12वीं के बोर्ड मे दिए थे |
  • Fees Structure : CBSE compartment Exam 2024 का फ़ीस उस विषय के आधार पर अलग-अलग होता है, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर fees structure है|
  • Admit Card : जिन छात्रो ने CBSE compartment Exam 2024 अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है उन्हें परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले उनका admit card जारी कर दिया जाएंगा |

How to apply for CBSE compartment Exam 2024

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन ऐसे करे :-

Step 1 – सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

Step 2- होम पेज पर मेन वेबसाइट पर क्लिक करे.

Step 3- इसके बाद सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म 2024 पर क्लीक करे.

Step 4- अब सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा आवेदन फॉर्म मे सभी जरुरी इनफार्मेशन सबमिट करे|

Step 5- अब आवेदन फीस को जमा करे उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.

Step 6 – अब कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करके रख ले |

______CBSE Compartment Exam 2024 ( online Apply )

ऊपर बताए गये तरीको से फॉर्म भर कर अपनी परीक्षा की तैयारी मे लग जाए . CBSE compartment Exam 2024 ( Direct Link ) डायरेक्ट लिंक

ऐसे ही जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे है|

इसे भी पढ़े /

Odisha 12th Result 2024: Unlock Your Success! Results Declared on 26th May ओडिशा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 26 मई को घोषित होगा |

“RBSE 12th Result 2024: SUCCESS AWAITS – Rajasthan Board Class 12 Result Out Today! easynews360”


UP Free Laptop 2024 : यूपी फ्री लैपटॉप के लिए सभी छात्रों को तुरंत करना होगा रजिस्ट्रेशन जानिए आवदेन करने की प्रक्रिया

UP Free Laptop 2024

UP Free Laptop 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा फ्री लैपटॉप वितरण करने के लिए सरकार ने 1800 करोड़ रुपया का बजट बनया है UP Free Laptop 2024 योजना मे आवेदन के लिए 12वी पास छात्रो को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा ,फ्री लैपटॉप योजना का लाभ केवल 12वीं पास मे 65% से 70% अंक आने पर ही छात्रो को फ्री लैपटॉप वितरण किया जाएगा यूपी बोर्ड मे इंटरमीडिएट के पास छात्रो को फ्री लैपटॉप वितरण किया जाएगा और 10वीं पास छात्रो को स्मार्टफ़ोन या टेबलेट वितरण किया जाएगा , जिन छात्रो ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नही किया है तो जल्दी ही अपना रजिस्ट्रेशन कर ले.

UP Free Laptop 2024
UP Free Laptop 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने फ्री लैपटॉप योजना की शुरुआत की है यूपी बोर्ड मे 10वीं और 12वीं पास के छात्रो को पुरस्कार दिया जाता है इस साल भी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी छात्रो को जिन्होंने इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा मे अच्छे से पास किया है उन सभी छात्रो को उत्तर प्रदेश सरकार फ्री लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन वितरण करेगी इसके लिए सभी छात्रो को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया हम आपको इस आर्टिकल के अंदर बता देंगे अभी तक जिन छात्रो ने अपना फॉर्म ऑनलाइन नही भरा है तो जल्द से जल्द अपना फॉर्म भर ले स्कूल के माध्यम से उनको फ्री लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन वितरण किए जाएंगे |

UP Free Laptop 2024 योजना की मुख्य विशेषताए

UP Free Laptop 2024 : 10वीं और 12वीं पास करने के बाद छात्रो को उच्च शिक्षा के लिए लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन की जरूरत होती है वह अपनी आर्थिक परिस्थितीयो के कारण लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन नही खरीद पाते है, इसलिए उनकी पढाई अधूरी हो जाती है इसलिए सरकार ने जो छात्र 10वीं और 12वीं के टॉपर होंगे और उनके अंक 65% से ऊपर होंगे उनको सरकार के द्वारा फ्री लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन देगी , ताकि वह छात्र अपना भविष्य बना सके उनको आगे की पढाई करने के लिए उनको फ्री लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन की बहुत जरुरत होती है,UP Free Laptop 2024 योजना मे आवेदन के लिए 12वी पास छात्रो को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन (UP free Laptop Registration ) करना होगा |

UP Free Laptop 2024 Important Document

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • बैंक IFSC कोड
  • हस्ताक्षर
  • ईमेल आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • 10वीं पास का मार्कशीट
  • 12वीं पास का मार्कशीट

UP Free Laptop 2024 Eligibility Criteria

  • फ्री लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन टैबलेट मे आवदेन करने के लिए उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • UP Free Laptop योजना का लाभ केवल उन्ही छात्रो को मिलेगा जो वर्तमान समय मे आईटीआई , पॉलिटेक्निक,डिप्लोमा की पढाई कर रहे है तो,
  • यदि आपके परिवार मे कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी के पद पर है तो आपको फ्री लैपटॉप योजना का लाभ नही मिलेगा.
  • परिवार मे साल की आय 2 लाख 50 हजार रुपया से कम होनी चाहिए.
  • जिन छात्रो के कक्षा 10वीं मे 65% से अंक से ऊपर प्राप्त किए है उनको स्मार्टफ़ोन और टैबलेट दिया जाएगा |
  • जिन छात्रो के कक्षा 12वीं मे 65% से अंक से ऊपर प्राप्त किए है उनको फ्री लैपटॉप दिया जाएगा |
  • जिन छात्रो ने फ्री लैपटॉप स्मार्टफ़ोन और टैबलेट के लिए अपना आवदेन किया है उन सभी छात्रो को स्कूल के द्वारा फ्री लैपटॉप और टैबलेट दिया जाएंगे |

इसे भी पढ़े/

EXCELLENCE REWARDED: CG Board Exam Result 2024 Out Now – Get Your Scorecard Today!”


MS Dhoni Car Collection: शानदारऑफरोडिंग बादशाह जो हर कोई हो जाएगा दीवाना

“MANOJ DEY’S FINANCIAL FORTUNE: Manoj Dey Net Worth Revealed – A Testament to Hard Work and Success!

Hit the road with Himalayan 450: price Specs and More

Himalayan 450 on Road Price : 2 राइड मोड के साथ पावरफुल इंजन

Royal Enfield Himalayan 450

Royal Enfield Himalayan 450 on Road Price : यह साल ख़त्म होने वाला है और रॉयलएनफील्ड कंपनी ने एक नई खुशखबरी को इन्टरनेट पर पोस्ट करके बताया है. जिसमे उनकी बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 ने इंडियन मोटरसाइकिल ईयर अवॉर्ड 2024  को जित लिया है. इस मोटरसाइकिल अवॉर्ड शो मे बहुत सी गाड़ियां और भी शामिल थी लेकिन उन सबको मार देकर एनफील्ड कंपनी ने बताया है क्यों वह इतने सालो से अपना दबदबा मारकेट मे बनातेआय है. आगे रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 की और जानकारी दी गई है.

—–Royal enfield Himalayan 450

Royal Enfield Himalayan 450 on Road Price

रॉयल एनफील्ड कंपनी की तरफ से आने वाली यह एक एडवेंचर बाइक है जिसे ऑफ रोडिंग और मुल्टी टास्किंग के लिए बनाया गया है यह बाइक अपने शानदार लुक की वजह से बहुत फेमस है. इसे भारतीय युवा द्वारा भी बहुत पसंद किया जाता है. यह मोटरसाइकिल चार वेरिएंट मे आती है. इस बाइक के बेस वेरिएंट की दिल्ली मे कीमत 3,11,881 लाख रुपए ओन road कीमत है. इस बाइक के इतने शानदार होने के कारण ही इस बाइक ने wins IMOTY 2024 award जीत लिया है.

——Screenshot

Royal Enfield Himalayan 450 Feature list

Royal Enfield Himalayan 450 यह एक एडवेंचर बाइक है तभी इस बाइक मे और बाइक के मुकाबले ज्यादा फंक्शन दिए जाते हैंजैसे की 4 इंच की TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और उसके साथ ही गूगल मैप, इंटीग्रेटेड नेविगेशन सिस्टम, हेलमेट कम्युनिकेशन डिवाइस कनेक्टिविटी और राइट मोड्स और कंसल में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर ,टेकोमीटर जैसे बहुत से फीचर दिए जाते हैं | 

—–Royal enfield Himalayan 450 display
FeatureSpecification
Instrument Console4-inch TFT with smartphone connectivity
NavigationGoogle Maps integrated
ConnectivityHelmet communication device connectivity
Safety FeaturesSwitchable ABS
TechnologyRide-by-wire with riding modes
Engine452cc, liquid-cooled single cylinder (‘Sherpa’)
Power40PS at 8,000rpm
Torque40Nm at 5,500rpm
Gearbox6-speed with slip and assist clutch
Suspension43mm inverted fork (front), linked monoshock (rear)
Wheel Travel200mm (front and rear)
Brakes320mm front disc, 270mm rear disc, switchable ABS
TyresFront: 90/90-21 Ceat Gripp RE F, Rear: 140/80 R 17 Ceat Gripp Rad Steel RE (Steel Radial)
Ground Clearance230mm
Seat Height825mm (standard, adjustable to 845mm), 805mm (lower, adjustable to 825mm)
Wheelbase1,510mm
Fuel Tank Capacity17 litres
Kerb Weight196kg
—-Highlight

Royal Enfield Himalayan 450 Engine

—-Engine

रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 बाइक को पॉवर देने के लिए इसमे 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर bs6 इंजन दिया जाता है. और यह इंजन इसको 40PS के साथ 8,000rpm पॉवर और 40Nम पर 5,500rpm की मैक्स टॉर्क पॉवर निकाल कर देता है. और यह बाइक6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है जो की इसको टॉप स्पीड 141 km/h की स्पीड निकाल कर देता है |

Royal Enfield Himalayan 450 Suspension and Brake

रॉयल एनफील्ड की तरफ से आने वाली स्टैडर्ड बाइक के सस्पेंशन और हार्डवेयर की बात करे तो इसमे सामने की ओर 43mm इनवर्टेड फॉक्स सस्पेंशन और पीछे की तरफ सोनू शॉप गैस सस्पेंशन के साथ जोड़ा गया है.

इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए देखा जाए तो इसमे सामने की ओर 320mm के डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 270mm के रियर का इस्तेमाल किया गया है.

——Highlight

Royal Enfield Himalayan 450 Rivals

Royal Enfield Himalayan 450 का मुकाबला भारतीय बाजार मे Hero xtreme 125r जैसी बाइको से होती है

/ You Might also Like It /

Ride Like a Pro: Hero Xtreme 125R’s Advanced Technology and Impressive Specs Unleashed!

Triumph Trident 660 Feature, Price, Specification and More Details

Unlock the Best Deal !! Tata Punch on Road Price Revealed

“Outstanding Results Await! CBSE Class 10th, 12th Result 2024”

Himalayan 450 Bikes Story
Railway Recruitment boards (RRBs ) ने notification जारी किया है और रजिस्ट्रेशन शुरू NTPC graduate – level posts. 60 Years of Innovation: Celebrating the Legacy of the IBM System/360 Mainframe Budget 2024 : New Tax Regime Vs Old Tax Regime YouTube Outrage : Users परेशान, वीडियो गायब Top 3 Laptops Every Student Needs to Succeed!
Railway Recruitment boards (RRBs ) ने notification जारी किया है और रजिस्ट्रेशन शुरू NTPC graduate – level posts. 60 Years of Innovation: Celebrating the Legacy of the IBM System/360 Mainframe Budget 2024 : New Tax Regime Vs Old Tax Regime YouTube Outrage : Users परेशान, वीडियो गायब Top 3 Laptops Every Student Needs to Succeed!